'आधार' पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

मंगलवार को जिन ख़बरों पर हमारी नज़र रहेगी उनमें आधार कार्ड पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई और विंडोज़ फोन की लॉचिंग प्रमुख है.

'आधार कार्ड' के उपयोग पर जारी रस्‍साकशी के बीच सेबी और आरबीआई की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा.

आरबीआई और सेबी ने कोर्ट से आधार कार्ड का उपयोग पहचान पत्र (आईडी प्रूफ) के रूप में करने की अनुमति देने की अपील की है.

इन दोनों संस्‍थाओं की दलील है कि आधार के उपयोग से ब्‍लैक मनी, मनी लॉड्रिंग और पैसे की धोखाधड़ी को कम करने में मदद मिलेगी.

एफटीआईआई विवाद

इमेज स्रोत, Devidas Deshpande

भारतीय फिल्म एंड टेलीविज़न संस्थान (एफटीआईआई) में विवाद को लेकर छात्रों और केंद्र सरकार के बीच मंगलवार को फिर से बातचीत होगी.

इससे पहले दो बार दोनों पक्षों की बैठक बेनतीज़ा रही थी. छात्र संस्थान के नए चेयरमैन गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं.

विंडोज़ 10

इमेज स्रोत, Reuters

माइक्रोसॉफ्ट मंगलवार को अपने कई ऐसे डिवाइस लॉन्च करने वाला है, जो उसके सबसे नए आॅपरेटिंग सिस्टम विंडोज़ 10 पर चलेंगे.

माना जा रहा है कि न्यूयॉर्क में होने वाले इस कार्यक्रम में कंपनी 14 इंच की स्क्रीन वाला सर्फेस प्रो टैबलेट और कई लैपटॉप लॉन्च कर सकती है.

इस अवसर पर माइक्रोसॉफ्ट अपने लूमिया फोन के दो नए वर्ज़न भी लॉन्च कर सकता है.

इरोम शर्मिला

इमेज स्रोत, AFP

मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला पर आरोप है कि उन्होंने 2006 में नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर आमरण अनशन के ज़रिए ख़ुद को मारने की कोशिश की थी.

इसी मामले में दिल्ली की एक अदालत मंगलवार को इरोम शर्मिला का बयान दर्ज करेगी.

मणिपुर से विवादित कानून अफ़स्पा हटाने के लिए 42 साल की शर्मिला पिछले 14 साल से अनशन कर रही हैं.

आईएसएल

इमेज स्रोत, AFP

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में मंगलवार को केरेला ब्लास्टर्स एफ़सी का मुक़ाबला नॉर्थ ईस्ट युनाईटेड एफ़सी से होगा.

कोच्ची के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में यह मैच शाम सात बजे से खेला जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>