'भड़काऊ संदेश' फैलाने पर मामला दर्ज

इमेज स्रोत, MAJID JAHANGIR
- Author, माजिद जहांगीर
- पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक भाजपा नेता और एक सरकारी शिक्षक पर कथित भड़काऊ संदेश फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
इस मामले में पुलिस को राजौरी ज़िले के भाजपा महासचिव आत्म प्रकाश और सरकारी स्कूल के शिक्षक विक्रांत शर्मा की तलाश है.
उनके ख़िलाफ़ व्हॉट्स एप पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाले संदेश फैलाने का मामला दर्ज हुआ है.
इसके अलावा ज़िले में 11 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ मुसलमानों पर हमले और उनके साथ मार-पीट करने के मामले दर्ज हुए हैं.
राजौरी के एसएसपी हसीब मुग़ल ने बीबीसी को बताया, "भाजपा नेता और एक शिक्षक पर व्हॉट्स एप पर कुछ अनुचित संदेश फैलाने का मामला दर्ज किया गया है और दोनों की तलाश जारी है. इसके अलावा एक दंपति के साथ मार-पीट करने वालों के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया है और उनकी भी तलाश जारी है."

इमेज स्रोत, AFP
'पीडीपी-भाजपा गठबंधन ज़िम्मेदार'
राजौरी में मुसलमानों ने सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने और उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के ख़िलाफ़ शनिवार से 48 घंटे के बंद बुलाया था.
निर्दलीय विधायक इंजीनियर रशीद का कहना है, "भाजपा नेता और अन्य के ख़िलाफ़ सिर्फ़ मामला दर्ज करना तो आँखों में धूल झोंकना है. भाजपा जम्मू कश्मीर में सांप्रदायिक फ़साद को हवा दे रही है और लोगों को आपस में बांटने का काम कर रही है."

इमेज स्रोत, MAJID JAHANGIR
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य कांग्रेस प्रदेश कमिटी के अध्यक्ष ग़ुलाम अहमद मीर ने बीबीसी को बताया, "भाजपा और पीडीपी ने पहले ही दिन से सांप्रदायिक बंटवारे की राजनीति अपनाई है. भाजपा, आरएसएस और शिवसेना का यही एक एजेंडा है. मामला चाहे राजौरी का हो, जम्मू का या फिर कश्मीर का, हर जगह यही चीज़ दिखाई दे रही है."
पिछले महीने जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने राज्य में गोमांस की बिक्री और कारोबार पर पाबंदी के आदेश दिए हैं जिसके बाद से राज्य के दोनों हिस्सों में तनाव है और राजनीती भी तेज़ हो गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












