भाजपा ने की वादों की बौछार, 10 प्रमुख बातें

bjp leaders in bihar

इमेज स्रोत, Manish Shandilya

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

भारतीय जनता पार्टी ने अपने विज़न डाक्यूमेंट में बड़े-बड़े चुनावी वादे किए हैं.

इसमें मुफ़्त में स्कूटी, लैपटॉप, टीवी और कपड़े देने का वादा किया गया है.

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरूवार को पटना में भाजपा का विज़न डॉक्यूमेंट जारी किया.

उन्होंने इसे विकास पत्र बताया.

इसमें 'मेक इन बिहार' और 'डिजिटल बिहार’ का नारा भी दिया गया है. इसमें हिंदुत्व पर भी काफ़ी ज़ोर दिया गया है.

tower

इमेज स्रोत, MANISH SHANDILYA

विज़न डॉक्यूमेंट में ‘गौ-पालन निदेशालय’ की स्थापना से लेकर धर्मांतरण रोकने के लिए प्रभावी क़ानून बनाने का वादा किया गया है.

आइए जानते हैं भाजपा के 10 बड़े वादे

1. 50 हज़ार मेधावी छात्रों को लैपटॉप और 50 हज़ार छात्राओं को स्कूटी देने का वादा.

2. दलित-महादलित मुहल्लों में रंगीन टीवी का वादा. 2022 तक हर किसी के लिए शौचालय, पीने का पानी और बिजली का वादा.

3. भूमिहीनों को मकान के लिए पांच डेसिमल ज़मीन और ग़रीब परिवार को साल में एक बार धोती और साड़ी का वादा.

4. ग़रीबों के लिए ‘जन स्वास्थ्य कार्ड’ योजना और इलाज के लिए 50 हज़ार रुपये का वादा.

5. व्यवसाय करने वालों के लिए 500 करोड़ का ‘वेंचर कैपिटल फ़ंड’ बनाया जाएगा. साथ ही ‘मेक इन बिहार’ को भी बढ़ावा दिया जाएगा.

bjp flag

इमेज स्रोत, AFP

6. एक साल के अंदर हर गांव में बिजली और अगले तीन साल में खेती के लिए रोज़ 12 घंटे बिजली.

7. गांवों तक ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा पहुंचाई जाएगी. हर परिवार के एक व्यक्ति को इंटरनेट की शिक्षा का वादा.

8. वेटनरी, फ़िशरीज़, हॉर्टिकल्चर, फ़ूड प्रोसेसिंग, और दो नए कृषि कॉलेज खोलने का वादा.

9. महिला अपराधों की जांच के लिए हर ज़िले में एक विशेष जांच दल. तेज़ाब पीड़ितों का मुफ़्त इलाज और रेप पीड़ितों के लिए 'रेप क्राइसिस सेंटर’ खोलने का वादा.

10. सरकारी पदों को भरने के लिए विशेष अभियान चलाने का वादा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>