मांझी ने दो जगहों से लड़ने की मंशा जताई

इमेज स्रोत, PIB
- Author, नीरज सहाय
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
बिहार के विधनसभा चुनाव में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी मखदूमपुर से चुनाव लड़ेंगे.
लेकिन उन्होंने पटना में ये भी कहा कि वे इमामगंज से भी लड़ना चाहते हैं और इस बारे में वे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से बात करेंगे.
पटना में अपने घर पर प्रेस कांफ्रेंस कर मांझी ने इस बात का ऐलान किया.
जीतनराम मांझी मखदूमपुर से विधायक थे. इमामगंज से अभी जनता दल युनाइटेड (जदयू) के उदय नारायण चौधरी विधायक हैं.
चौधरी अभी बिहार विधानसभा में स्पीकर भी हैं. बताया जाता है कि चौधरी महादलितों के लिए जयदू के महत्त्वपूर्ण नेता हैं.
इसके साथ ही मांझी ने सात और सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जिनमें सांसद रह चुकी लवली आनंद भी हैं. वे शिवहर से चुनाव लड़ेंगी.
ज़ेबा ख़ातून जोकीहाट सीट से, नूतन पासवान मसौढ़ी सीट से, शारिम अली सुरसंड से चुनाव लड़ेंगे.
इसी के साथ मांझी की पार्टी ने अपने हिस्से की सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

इमेज स्रोत, PTI
'हम' के पांच विधायक भाजपा के टिकट पर भी चुनाव लड़ेगे.
महागठबंधन के खिलाफ़ एनडीए के साथ चुनाव लड़ रही जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के हिस्से में 20 सीटें आई हैं.
भारतीय जनता पार्टी 160, राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 40 और उपेंद्र कुश्वाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












