चंपारण में राहुल की रैली, नीतीश-लालू नहीं होंगे

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Reuters

शनिवार को जिन ख़बरों पर हमारी नज़र होगी, उनमें सबसे प्रमुख है कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चंपारण रैली.

राहुल इस रैली से बिहार विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी का प्रचार अभियान शुरू करेंगे. इस रैली में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगें.

लालू प्रसाद ने अपने बेटे तेजस्वी को रैली में भेजने का फ़ैसला किया है. कांग्रेस बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

डेविस कप डबल्स

लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना

इमेज स्रोत, AFP GETTY

डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ़ में आज भारत और चेक गणराज्य के बीच डबल्स मैच खेला जाएगा.

दोनों ही देश एक-एक सिंगल्स मैच जीतकर बराबरी पर हैं. डबल्स मैच में भारत के लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी का मुक़ाबला चेक गणराज्य के राडेक स्टेपनेक और एडम पावलासेक की जोड़ी से होगा.

प्रवासी संकट

प्रवासी

इमेज स्रोत, AP

यूरोप में प्रवासी संकट गहराता जा रहा है. हज़ारों प्रवासी क्रोएशिया में फंसे हैं हुए क्योंकि पड़ोसी देश सर्बिया ने अपनी सीमा पूरी तरह सील कर दी है.

वहां प्रवासियों पर वॉटर कैनन और आंसू गैस का प्रयोग हो चुका है और प्रवासियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया है. पर समस्या बरक़रार है.

पोप क्यूबा में

पोप फ्रांसिस

इमेज स्रोत, GETTY

रोमन कैथोलिक ईसाइयों के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस क्यूबा की यात्रा पर हैं. वे वहां से अमरीका भी जाएंगे.

शीत युद्ध के ज़माने के इन दो पुराने विरोधियों के बीच संबंध सुधरने और कूटनीतिक संबंध फिर से कायम होने के बाद पोप की यह पहली यात्रा है. इस लिहाज से उनकी क्यूबा यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>