तस्वीरों में नासिक कुंभ के दिलचस्प रंग

कुंभ नासिक

इमेज स्रोत, Ahmer Khan

महाराष्ट्र राज्य के नासिक में चल रहा कुंभ मेला अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है.

नासिक कुंभ

इमेज स्रोत, Ahmer Khan

नासिक कुंभ अखाड़ों के महामंडलेश्वर से जुड़े विवादों, महिला अखाड़े के अधिकारों के मुद्दे तो कभी प्रशासनिक आदेशों की वजह से सुर्ख़ियों में बना हुआ है.

नासिक कुंभ

इमेज स्रोत, Ahmer Khan

नासिक के धार्मिक शहर त्रयम्बकेश्वर में 13 सितंबर को दूसरा शाही स्नान शांतिपूर्ण तरीक़े से पूरा हो गया.

नासिक में कुंभ 14 जुलाई से शुरू हुआ और यह 25 सितंबर तक चलेगा.

नासिक कुंभ

इमेज स्रोत, Ahmer Khan

नासिक-त्रयम्बकेश्वर में चल रहे कुंभ मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं को सेल्फ़ी खींचने से प्रशासन ने मना कर दिया है.

प्रशासन का कहना है कि किसी भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए ऐसे निर्देश दिए गए हैं.

नासिक कुंभ

इमेज स्रोत, Ahmer Khan

हालांकि प्रशासन ने साफ़ किया कि सेल्फ़ी पर पाबंदी सिर्फ़ शाही स्नान के दौरान ही लागू होगी.

नासिक कुंभ

इमेज स्रोत, Ahmer Khan

आमतौर पर कुंभ में 13 अखाड़े हिस्सा लेते हैं. नासिक में कुंभ में तमाम अखाड़े स्नान में हिस्सा ले रहे हैं.

बाक़ी कुंभ मेलों में सभी अखाड़े एक साथ स्नान करते है लेकिन नासिक के कुंभ में वैष्णव अखाड़े नासिक में और शैव अखाड़े त्र्यंबकेश्वर में स्नान करते हैं.

नासिक कुंभ

इमेज स्रोत, Ahmer Khan

नासिक में इलाहाबाद से 'महिला अखाड़ा' लेकर आई साध्वी त्रिकाल भवंता ने शाही स्नान के समय और अलग धर्माचार्यों को चुनौती दे दी.

हालांकि परंपरागत 13 अखाड़ों ने उनके शाही स्नान के समय और अलग घाट की मांग का विरोध किया है.

नासिक कुंभ

इमेज स्रोत, Ahmer Khan

नासिक में श्रद्धालुओं और साधुओं की भीड़ जुटी है.

कुंभ मेले प्रयाग, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में बारी-बारी से बारह साल बाद आयोजित होते हैं.

नासिक कुंभ

इमेज स्रोत, Ahmer Khan

यजुर्वेद में चार कुंभ मेलों का ज़िक्र है ऐसे में माना जाता है कि यह पर्व वैदिक कला से चला आ रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)