बिहार में सीटों के बंटवारे पर एनडीए में सहमति

अमित शाह और मांझी

इमेज स्रोत, PTI

बिहार विधानसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है और शनिवार शाम को इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.

भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि समझौता हो गया है और शाम को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा.

सीटों के बंटवारे को लेकर रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के बीच पिछले कुछ दिनों से बातचीत चल रही थी.

बैठक

मोदी और पासवान

इमेज स्रोत, AFP

सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के घर शनिवार सुबह पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक हुई.

इसके बाद एनडीए के घटक दलों की अनंत कुमार के आवास पर बैठक हुई जिसमें सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया.

मांझी और कुशवाहा ने सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला लेने की जिम्मेदारी भाजपा अध्यक्ष पर छोड़ दी थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>