मिठाई खाकर स्कूली बच्चे बीमार

इमेज स्रोत, neeraj sinha
- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
सिमडेगा के एसडीओ दिलेशवर महतो ने कहा है कि तामड़ा के एक स्कूल में मिठाई खाने से ढेढ सौ से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भरती करवाया गया है.
दिलेश्वर महतो ने बताया कि तामड़ा मिडिल स्कूल में बच्चों ने शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया था. मिड डे मील के अलावा उन्हें कार्यक्रम के ख़त्म होने पर मिठाई के तौर पर बूंदी या बुंदिया परोसी गई.
एसडीओ ने कहा कि इसे बच्चों ने खुद ही तैयार किया था.
जांच का हुक्म
अधिकतर बच्चे बाद में घर लौट गए लेकिन फिर उन्हें पेट दर्द, जी मिचलाने, उल्टी की शिकायत होने लगी और प्रशासन ने उन्हें सदर अस्पताल में भरती करवा दिया.
अनुमंडल अधिकारी का कहना है कि जांच के लिए के लिए मिठाई का सैंपल मंगाया गया है.
इस बीच ज़िला उपायुक्त ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
ग़ौरतलब है कि पिछले पंद्रह जुलाई को झारखंड के कोडरमा में एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से 100 बच्चे बीमार हो गए थे.
अगस्त में जमशेदपुर में मिड डे मील में छिपकिली पाई गई थी और कई बच्चे बीमार हो गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












