शीना हत्याकांड की जांच 'मारिया ही देखेंगे'

इमेज स्रोत, MUMBAI POLICE

महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि शीना बोरा हत्यकांड की जांच राकेश मारिया की निगरानी में ही होगी.

मंगलवार को राकेश मारिया को मुंबई के पुलिस आयुक्त के पद से हटा दिया और उन्हें पदोन्नित देकर डीजी (होमगार्ड) बनाया गया है.

राकेश मारिया हाई प्रोफ़ाइल शीना मर्डर केस की जाँच की देखरेख ख़ुद कर रहे थे.

महाराष्ट्र सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) केपी बख्शी ने कहा है कि तबादले और प्रमोशन के बाद भी शीना बोरा मर्डर जांच की राकेश मारिया की निगरानी में होगी.

पदोन्नति

जावेद अहमद बने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, जावेद अहमद बने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर

मंगलवार को राकेश मारिया की जगह जावेद अहमद को मुंबई का पुलिस कमिश्नर बनाया गया.

आयुक्त बनने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अहमद जावेद ने कहा कि शीना मर्डर केस से संबंधित किसी भी अधिकारी का तबादला नहीं किया गया है.

अहमद जावेद ने कहा कि इस केस के सभी अभियुक्त न्यायिक हिरासत में हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>