बिहार: आम लोग तय कर रहे चुनाव के मुद्दे

बिहार जन संसद

इमेज स्रोत, NIRAJ SAHAI

    • Author, नीरज सहाय
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

बिहार के वैशाली और कटिहार के बाद रविवार को अररिया शहर के आम लोगों ने विधानसभा चुनाव के मुख्य मुद्दे तय करने के लिए रैली निकाली.

बिहार जन संसद की इस तीसरी कड़ी में विभिन्न संगठनों के सदस्यों और शहरवासियों के बीच चर्चा हुई कि चुनाव में आम लोगों से जुड़े कौन-कौन से मुद्दे मुख्य हों ?

यह आयोजन जन जागरण शक्ति संगठन और जन आन्दोलनों के राष्ट्रीय समन्वय के तहत संयुक्त तौर पर हुआ.

इस सभा में लोगों ने जनप्रतिनिधियों के लोक लुभावन वादों पर कई सवाल खड़ा कर दिये हैं.

मेहनतकशों की मांगें सुनने वाले का समर्थन

बिहार जन संसद कृष्ण कुमार सिंह

इमेज स्रोत, NIRAJ SAHAI

बिहार जन संसद में भाग लेने आये अररिया ज़िले के कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि वो जन संसद में मेहनतकशों की आवाज़ को बुलंद करने के लिये आये हैं.

उन्होंने कहा, ''चुनाव सर पर है और प्रयास है कि आम सहमति से मजदूर हित की बातें संकलित कर सभी पार्टियों को दी जायें.''

उन्होंने बताया कि जो पार्टी इन लोगों की मांग को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी उसी का समर्थन चुनाव में करेंगे.

वहीं करीब 40 साल के रंजीत पासवान बताते हैं कि पिछले सात बार से लोग ठगे जा रहे हैं और मूल समस्या की अनदेखी के कारण मज़दूर राशन, शिक्षा, मनरेगा वगैरह से महरूम रह जाते हैं.

आम लोगों का घोषणा पत्र

बिहार जनसंसद महिलाएं

इमेज स्रोत, NIRAJ SAHAI

इन लोगों का कहना है कि आम लोगों के घोषणा पत्र तैयार होने के बाद इनके माध्यम से नेताओं पर दबाव डालेंगे.

कटिहार की फूलकुमारी देवी ने कहा, ''हम उन्हीं को वोट करेंगे जो हमारी बात को मानेंगे.''

सभा में आईं नीना देवी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोटी, कपड़ा, मकान की मांग पूरी नहीं होने की बात करती हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>