वन रैंक वन पेंशन पर सहमति: पूर्व सैनिक

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात के बाद पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधियों ने कहा कि 'वन रैंक वन पेंशन' की व्यापक अवधारणा को मंज़ूर कर लिया गया है.
पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधि मेजर जनरल सतबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि सरकार की तरफ से शनिवार दोपहर ढाई या तीन बजे इस बारे में औपचारिक घोषणा हो सकती है.
उन्होंने बताया कि 'वन रैंक वन पेंशन' की अवधारणा के व्यापक मानक मंज़ूर कर लिए गए हैं.
'वन रैंक वन पेंशन' को लेकर पूर्व सैनिक हफ़्तों से दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे.
मेजर जनरल सतबीर सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ़ से घोषणा होने के बाद ही वो बताएंगे कि अपने आंदोलन को उन्हें रोकना है या जारी रखना है.
उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर हुई देरी के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








