गठजोड़ था, गठजोड़ है और बना रहेगा: शरद

शरद यादव, मुलायम सिंह

इमेज स्रोत, PTI

बिहार में बीजेपी विरोधी महागठबंधन से समाजवादी पार्टी के अलग होने की घोषणा के बाद जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके घर पहुंचे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुलाक़ात के बाद शरद यादव ने कहा, ''गठजोड़ था, गठजोड़ है और गठजोड़ बना रहेगा. सब सुलझा लिया जाएगा और ऐसा समाधान तलाशा जाएगा जिस पर सब राज़ी हों.''

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस फॉर्मूले के तहत मसला सुलझाया जाएगा. शरद यादव ने कहा कि इस तरह की बातें मीडिया को नहीं बताई जाती.

इससे पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी बिहार में बीजेपी विरोधी महागठबंधन से अलग हो रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>