भारतीय महिलाओं के काम आएगी ‘वायग्रा’?

- Author, दिव्या आर्य
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
भारत में महिलाओं की सेक्स से जुड़ी बीमारियों पर किए गए एक <link type="page"><caption> शोध</caption><url href="http://www.indianjpsychiatry.org/article.asp?issn=0019-5545;year=2015;volume=57;issue=2;spage=150;epage=157;aulast=Sathyanarayana" platform="highweb"/></link> के मुताबिक 77 फ़ीसदी महिलाओं में ‘सेक्सुअल डिज़ायर’ की कमी है.
वहीं अमरीका में एक देशव्यापी <link type="page"><caption> शोध</caption><url href="http://www.medscape.com/viewarticle/712373_2" platform="highweb"/></link> में ये दर क़रीब 33 फ़ीसदी पाई गई.
हाल में एक अमरीकी कंपनी ने इस बीमारी से जूझ रही महिलाओं के लिए एक दवा, ऐड्डी, बनाई है जिसे <link type="page"><caption> महिलाओं का वायग्रा</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/08/150828_addyi_female_viagra_difference_da" platform="highweb"/></link> कहा जा रहा है.
पर भारत के विशेषज्ञ मानते हैं कि भारतीय महिलाओं की सेक्स में कम दिलचस्पी की वजहें इतनी जटिल हैं कि ऐसी दवा उनकी ‘सेक्सुअल डिज़ायर’ वापस लाने में कारगर नहीं हो पाएगी.
डिज़ायर का मतलब ‘बदचलन’

इमेज स्रोत, Getty
सबसे पहली दिक्कत है बीमारी की कम समझ. कुछ इस वजह से कि आम तौर से महिलाओं की ‘सेक्सुअल डिज़ायर’ के साथ शर्म और पवित्रता को जोड़ा जाता है और कुछ इसलिए कि सेक्स में महिलाओं के आनंद को अहमियत नहीं दी जाती.
पिछले 33 साल से चेन्नई में सेक्स से जुड़ी बीमारियों के लिए क्लीनिक चला रहे सेक्सॉलोजिस्ट नारायण रेड्डी ने बताया कि उनके पास आनेवाल मरीज़ों में से सिर्फ़ पांच फीसदी महिलाएं खुद इस बीमारी की चर्चा करती हैं.
डॉ. रेड्डी ने कहा, “इसकी बड़ी वजह ये है कि जो महिलाएं ‘सेक्सुअल डिज़ायर’ की कमी की शिकायत करने की हिम्मत करती हैं, उनमें से ज़्यादातर के पार्टनर फौरन ये कहते हैं कि इसका मतलब महिला के शादी से पहले कई रिश्ते थे, यानि वो महिला पर बदचलन होने का आरोप लगाते हैं.”
25 फ़ीसदी मामले ऐसे होते हैं जब पति ये शिकायत लेकर आते हैं कि उनकी पत्नी की सेक्स में दिलचस्पी नहीं है और तब भी रवैया आरोप लगानेवाला ही होता है.
‘ऑर्गैज़म क्या है, नहीं जानतीं’

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
ऐसे में ऐड्डी क्या भारतीय महिलाओं की मदद कर सकती है? डॉ. रेड्डी के मुताबिक बहुत कम हद तक की ही.
वो कहते हैं, कि पुरुष दवा और सुंदर दिखनेवाली वस्तु या व्यक्ति से सुख हासिल कर सकते हैं पर महिलाओं की ‘डिज़ाय़र’ सुंदर महसूस होनेवाले ख्यालों से बढ़ती है. यानि उनकी बीमारी का हल जितना उनके पास है उतना ही उनके पति/पार्टनर के पास भी.
डॉ. रेड्डी कहते हैं, “सिर्फ़ सेक्स के दौरान महिला को समय देना ही काफ़ी नहीं है, अगर पुरुष आम जीवन में उसकी और उसके विचारों की इज़्ज़त ना करे, आज़ादी से जीने ना दे, संवेदनशील ना हो या चोट पहुंचाए तो ये सब महिला की ‘सेक्सुअल डिज़ायर’ को कम या ख़त्म कर सकता है.”
साहित्य अकादमी अवार्ड से सम्मानित उड़िया लेखिका सरोजिनी साहू महिलाओं की सेक्सुआलिटी पर कई किताबें लिख चुकीं हैं.
वो कहती हैं, “आप ये जानकर हैरान होंगी कि 10-12 बच्चे पैदा कर चुकी कई मां ये नहीं जानती कि ‘ऑर्गैज़म’ क्या होता है. दवा चाहे खिला दें, पर जब तक सेक्स पर ‘टैबू’ रहेगा और ये सोचा जाएगा कि महिलाओं की कामेच्छा ग़लत है तब तक वो कुछ महसूस नहीं कर पाएंगी.”
क्यों घटती है सेक्स में दिलचस्पी?

इमेज स्रोत, AP
महिलाओं की सेक्स में दिलचस्पी जिस्मानी बदलावों से भी कम हो सकती है. इसमें सबसे व्यापक है मेनोपॉज़ यानि क़रीब 45-50 की उम्र में आने के साथ मासिक धर्म के ख़त्म होने वाला समय.
‘<link type="page"><caption> इंडियन मोनोपॉज़ सोसाइटी</caption><url href="http://www.indianmenopausesociety.org/" platform="highweb"/></link>’ की दिल्ली सचिव और आईवीएफ स्पेष्लिस्ट, डॉ एसएन बासु के मुताबिक गर्भवती होने से पहले और बच्चा पैदा होने के बाद का समय भी ऐसा होता है जब महिलाओं की सेक्स में दिलचस्पी कम हो जाती है.
लंबे समय तक गर्भ-निरोधक गोलियां खाने से, मिर्गी के इलाज के लिए दवा खाने या अवसाद की दवाएं लेने से भी कामेच्छा पर असर पड़ता है.
पर डॉ बासु के मुताबिक महिलाएं उनसे इसकी चर्चा नहीं करतीं, “महिलाएं मुझसे ये बात नहीं करतीं, ये बात पुरुष ही उठाते हैं. बल्कि वो तो मेनोपॉज़ के बाद बहुत खुश होती हैं, उनके लिए ये मासिक धर्म से आज़ादी होती है, सेक्स में दिलचस्पी की शिकायत वो नहीं करती.”
बेडरूम की दुनिया

<link type="page"><caption> वर्ल्ड बैंक</caption><url href="http://data.worldbank.org/indicator/SL.TLF.CACT.FE.ZS" platform="highweb"/></link> के मुताबिक भारत में 15 साल से ज़्यादा उम्र की महिलाओं में से केवल 27 फ़ीसदी कामकाजी हैं. ऐसे में ‘सेक्सुअल डिज़ायर’ बढ़ाने वाली महंगी दवा लेने की आज़ादी और विकल्प बहुत कम के पास ही मौजूद है.
पर भारत के कई चर्चित <link type="page"><caption> जर्नल</caption><url href="http://medind.nic.in/daa/t14/i2/daat14i2p243.pdf" platform="highweb"/></link> और किताबों में छपे, दक्षिण भारत के एक क्लिनिक के <link type="page"><caption> शोध</caption><url href="http://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/19550056" platform="highweb"/></link> ने ये साफ़ कर दिया कि वहां आनेवाली ज़्यादातर महिलाएं ‘सेक्सुअल डिज़ायर’ की कमी महसूस करती हैं.
ये एक इशारा है कि भारतीय महिलाएं यौन संबंध तो बना रही हैं पर उसमें उनकी दिलचस्पी नहीं है. बल्कि संभावना है कि ये बीमारी भारत में विकसित पश्चिमी देशों से कहीं ज़्यादा व्यापक हो.

डॉ साहू कहती हैं, “हमारे देश में कामसूत्र ज़रूर लिखी गई, पर वो सेक्स की क्रियाओं के बारे में है. भारतीय संस्कृति में औरत की डिज़ायर और उस पर पुरुष के नियंत्रण का दर्जा समझने के लिए हमें अहिल्या के श्राप और सीता की अग्निपरीक्षा याद करनी होगी.”
जब तक औरत की डिज़ायर पुरुष की ज़रूरत के समान नहीं आंकी जाएगी, तब तक सेक्स और उसमें दिलचस्पी का असंतुलन बना रहेगा और दवाएं उसे कुछ ही हद तक ठीक कर पाएंगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












