इस साल की पहली तिमाही में विकास दर घटी

इमेज स्रोत, AFP
वित्तीय वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 7 फ़ीसदी रही है.
इसके पहले की तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान विकास दर 7.5 प्रतिशत थी.
कृषि क्षेत्र की विकास दर पिछले साल के 2.6 के मुकाबले में घट कर 1.9 प्रतिशत हो गई है.
खनन क्षेत्र में पिछले एक साल के मुकाबले में विकास दर 4.3 प्रतिशत से गिर कर 4 प्रतिशत हो गई है.
रियल एस्टेट और प्रोफ़ेशनल सर्विसिस के क्षेत्र में विकास दर 9.3 प्रतिशत से गिर कर 8.9 प्रतिशत हो गई है.
कन्सट्रक्शन गतिविधियों पर नज़र डाले तो सालाना 6.5 प्रतिशत से बढ़कर विकास दर 6.9 प्रतिशत रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








