बिहार: महागठबंधन में सपा को पांच सीट

लालू यादव और मुलायम सिंह यादव

इमेज स्रोत, PTI

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शनिवार समाजवादी पार्टी को पांच सीट देने का ऐलान किया.

एक संवाददाता सम्मेलन में लालू ने बताया, ‘‘विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी को पांच सीट हमने दे दी दी हैं.’’

लालू के मुताबिक 12 अगस्त के सीट बंटवारे के बाद जो तीन सीटें बची थीं उसके साथ-साथ राजद ने अपने कोटे से भी दो सीटें सपा को दी हैं.

मुलायम अधिकृत

लेकिन महागठबंधन में मिली हिस्सेदारी पर समाजवादी पार्टी की राज्य इकाई खुश नहीं है.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश राय ने बताया, ‘‘गठबंधन के शीर्ष नेताओं से बातचीत के बाद पार्टी ने कम से कम 12 सीटों पर अपना दावा किया था.’’

उमेश राय के मुताबिक लालू की घोषणा के बाद पार्टी ने अंतिम निर्णय के लिए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को अधिकृत कर दिया है.

नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, Niraj Sahai

इमेज कैप्शन, नीतीश कुमार महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.

नाराज़गी

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी महागठबंधन में शामिल थी.

लेकिन 12 अगस्त को जब सीट बंटवारे की घोषणा हुई तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी को सीटें नहीं दी गईं.

तब कुल 243 सीटों में से तीन को छोड़ बाकी सीटें जदयू, राजद और कांग्रेस ने आपस में बांट ली थीं.

इसके बाद सीट भागीदारी की हिस्सेदारी में हुई अनदेखी के खिलाफ जहां एक ओर सपा ने चार दिनों तक अनशन किया था.

वहीं 16 अगस्त को राष्ट्रवादी कांगे्रस पार्टी सीट बंटवारे में पार्टी को नजरअंदाज करने के कारण महागठबंधन से अलग हो गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>