सीटों के बंटवारे पर कुशवाहा ने बीजेपी को घेरा

इमेज स्रोत, SHAILENDRA KUMAR
बिहार विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने जो फ़ार्मूला सुझाया है वो शायद गठबंधन के मुख्य दल भारतीय जनता पार्टी को मंज़ूर ने हो.
आरएलएसपी प्रमुख और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में कहा है कि बीजेपी को अगले चुनाव में 243 में से 102 बिहार विधानसभा सीटों पर ही लड़ना चाहिए और बाकी अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ देनी चाहिए.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने साल की शुरुआत में कहा था कि पार्टी बिहार के 243 में से 185 विधानसभा सीटें लड़ना चाहती है.
अपने लिए 67 सीटें

इमेज स्रोत, manish shandilya
कुशवाहा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव (2010) में बीजेपी ने 102 और इसकी सहायक जेडीयू ने 141 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
उन्होंने कहा कि आरएलएसपी 67 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को 74 सीटें मिलनी चाहिए.
कुशवाहा ने कहा, ''पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) भी है, तो बीजेपी इसके लिए भी कुछ सीटें तय कर सकती है.''
शाह ने किया विचार विमर्श

इमेज स्रोत, SHAILENDRA KUMAR
कुशवाहा ने यह बयान उस वक्त दिया है, जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पटना के एक दिन के दौरे पर थे.
कहा जा रहा है कि शाह ने बिहार के अपने वरिष्ठ पार्टी सदस्यों से सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












