कुत्तों को गोली मारने वाले गिरफ़्तार

stry dogs killed

इमेज स्रोत, K V LAKSHMAN

तमिलनाडु के कोवलम में ग्राम पंचायत के फ़ैसले पर किराये के बंदूक़धारियों को बुलाकर कम से कम 15 लावारिस कुत्तों को गोली मार दी गई.

पुलिस इंस्पेक्टर पेरुमल ने कहा कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक व्यक्ति को कोर्ट ने रिमांड पर भेज दिया है.

कोवलम राजधानी चेन्नई से 30 किलोमीटर दूर समुद्र के किनारे मौजूद एक गांव है.

अभी कुछ दिनों पहले केरल में राज्य सरकार ने बाक़ायदा बैठक कर आवारा कुत्तों से निपटने की योजना तैयार की थी.

ग्राम पंचायत के फ़ैसले के बाद बंदूक़ चलाने वाले किराये पर लाए गए जिन्होंने गांव में दिखने वाले हर कुत्ते को गोलियों का निशाना बनाया.

पाँच मरे कुत्ते मिले

stray dogs killed 2

इमेज स्रोत, K V LAKSHMAN

घटना की ख़बर जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था ब्लू क्रास इंडिया को लगी जिसने पुलिस पर ये दबाव बनाया कि वो मामले में हस्तक्षेप करे.

ब्लू क्रॉस ऑफ़ इंडिया का दावा है कि जो उसके कार्यकर्ता वहां पहुंचे तो उन्हें पांच मरे कुत्ते मिले.

इनमें स्थानीय निवासी आर मोहन का पालतू कुत्ता कोकी भी शामिल था.

बुधवार को ब्लू क्रॉस ऑफ़ इंडिया के जनरल मैनेजर, डॉन विलियम्स ने केलमबक्कम पुलिस स्टेशन में ग्राम प्रधान जानकीरमन और उनके साथी सेलवम के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस इंस्पेक्टर पेरूमल ने कहा है कि तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सेलवम को मेजिस्ट्रेट के सामने पेश कर दिया गया है और उसे हिरासत में भेजा जा चुका है.

कुत्तों से परेशान

stray dogs killed 3

इमेज स्रोत, K V LAKSHMAN

इस तटीय गांव में ज़्यादातर मछुआरे हैं जो आवारा कुत्तों से परेशान थे. गाँव वाे कुत्तों को मारने का समर्थन कर रहे थे.

गांववालों का कहना है कि उन्होंने कई बार कुत्तों की समस्या की शिकायत की थी लेकिन जब उनकी बात सुनी नहीं गई तो उन सबने इस उपाय के बारे में सोचा.

गुरुवार को पुलिस स्टेशन पर जमा हुए 200 से 300 गांव वालों ने जानकीरामन के खिलाफ केस वापस लेने की मांग की.

वहीं ग्राम प्रधान जानकीरामन का कहना है कि कुत्तों को मारने का फ़ैसला गांववालों ने मिलकर लिया था.

इनके खिलाफ 25(ए) आर्म्स ऐक्ट, 429 आईपीसी और प्रिवेन्शन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स ऐक्ट 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कुत्तों का पोस्टमॉर्टम

stray dogs killed 4

इमेज स्रोत, K V LAKSHMAN

वहीं मोहन का कहना है कि 15 से 20 कुत्तों को मारकर समुद्र में फेंक दिया गया.

पांच मरे कुत्तों को मद्रास वेटरिनरी कॉलेज ऐन्ड हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

आवारा कुत्तों की हत्याओं का पहला मामला पिछले साल सितंबर में विल्लुपुरम ज़िले के मरक्कनम इलाके में सामने आया था जब ब्लू क्रॉस ऑफ इंडिया के मुताबिक़ 20 कुत्तों को मारकर एक गड्ढे में दबा दिया गया था.

संस्था का दावा है कि तब क़रीब 400 कुत्तों को मारा गया था.

कारण

stray dogs killed 5

इमेज स्रोत, K V LAKSHMAN

ब्लू क्रॉस ऑफ इंडिया का कहना है कि चेन्नई में कूड़ेदानों में करीब 2,000 से 3,000 किलो खाना फेंका जाता है जिसकी वजह से आवारा कुत्तों, बिल्लियों, चूहों और अन्य जानवरों की संख्या बढ़ रही है.

अगर कूड़े का सही प्रबन्ध किया जाए तो इस समस्या से निपटा जा सकता है.

(स्थानीय पत्रकार केवी लक्ष्मण से बातचीत पर आधारित)

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>