पूर्वोत्तर भारत में बाढ़ से लाखों प्रभावित

असम में बाढ़

इमेज स्रोत, Dilip Sharma

    • Author, दिलीप कुमार शर्मा
    • पदनाम, गुवाहाटी से, बीबीसी हिंदी के लिए

असम सहित पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. असम में बाढ़ से बेघर हुए 17,575 लोगों को सुरक्षित स्थान पर बनाए गए राहत शिविरों में पहुंचाया गया है.

असम में इस साल ये दूसरी बड़ी बाढ़ है.

अधिकारियों के मुताबिक असम के सात ज़िलों के 282 गांवों में बाढ़ का पानी घुस आया है. राज्य में करीब दो लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

असम में बाढ़

इमेज स्रोत, Dilip Sharma

आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार को 11 ज़िलों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए चेतावनी जारी की थी.

असम में बाढ से प्रभावित धेमाजी, कोकराझाड़, लखीमपुर, चिरांग, बंगाईगांव, तिनसुकिया और डिब्रुगढ़ ज़िले में बहने वाली सभी प्रमुख नदियां अपने ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है.

असम में बाढ़

इमेज स्रोत, Dilip Sharma

हज़ारों वाहन फंसे

प्रभावित लोगों में सबसे ज्यादा बंगाईगांव ज़िले के है. चिरांग और धेमाजी ज़िले में कई जगह बांध टूट जाने से स्थिति काफ़ी गंभीर बनी हुई है.

असम में बाढ़

इमेज स्रोत, Dilip Sharma

भारी बारिश के कारण पहाड़ी मिट्टी धंसने से गुवाहाटी-शिलोंग-सिलचर मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है. यातायात विभाग के मुतबाकि इस मार्ग पर हज़ारों वाहन फंसे हुए हैं.

भारी बारिश को देखते हुए मेघालय सरकार ने पश्चिम गारो हिल्स ज़िले में एक स्कूली बच्ची के नदी में बह जाने के बाद ज़िले के सभी स्कूलों को दो दिन तक बंद कर दिया है.

पूर्वोत्तर भारत में बाढ़

इमेज स्रोत, Dilip Sharma

बारिश की चेतावनी

राज्य सरकार ने आगामी 23-24 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश होने की मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर ज़िला प्रशासन को राहत कार्य के लिए सतर्क रहने को कहा गया है.

वहीं नगालैंड के कई इलाक़ों में भी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण जन-जीवन ठप हो जाने की जानकारी मिली है.

पूर्वोत्तर भारत में बाढ़

इमेज स्रोत, Dilip Sharma

नगालैंड में पिछले करीब एक महीने से लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से कई इलाक़ों में धान की फ़सलें बर्बाद हो गई तथा नगालैंड और मणिपुर की "लाइफलाइन' माने जानेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 समेत कई मार्ग बंद हैं.

जुन्हेभोटो ज़िले में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन से कई मकान, सड़कें, पुल क्षतिग्रस्त हो गए और फ़सलें बर्बाद हो गईं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>