प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में

इमेज स्रोत, epa
पुलिस ने दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछारें की और उन्हें बसों में भरकर लोकसभा अध्यक्ष के घर के सामने से हटा ले गए.
पार्टी नेता, सांसद और कार्यकर्ता लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निवास स्थान के सामने प्रदर्शन कर रहे थे.
वो कांग्रेस के 25 सांसदो को लोकसभा से निलंबित किए जाने का विरोध कर रहे हैं.
पार्टी के लोकसभा में 44 सासंद हैं.
'विपक्ष की आवाज़ दबाने की कोशिश'
पार्टी नेता आनंद शर्मा का कहना था कि सरकार विपक्ष का आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहंकार है जिसकी वजह से हालात यहां तक आ पहुंचे हैं.

इमेज स्रोत, epa
कांग्रेस के सासंद पिछले कुछ दिनों से संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफ़े की मांग को लेकर संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रहे थे.
इसी सिलसिले में सुमित्रा महाजन ने संसद के कार्यों में बाधा पहुंचाने के चलते उन्हें सदन से निलंबित कर दिया.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसे लोकतंत्र का काला दिन क़रार दिया है.
कांग्रेस ने फ़ैसला किया है कि वो निलंबन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करेगी.
दूसरे सभी मुख्य विपक्षी दलों ने कहा है कि वो इस मामले पर कांग्रेस का समर्थन करते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर प</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














