आंशिक रूप से हटेगी पोर्न वेबसाइटों पर रोक

इमेज स्रोत,

केंद्र सरकार ने कहा है कि आठ सौ से ज़्यादा पोर्न वेबसाइटों पर लगी रोक को आंशिक रूप से हटाया जाएगा.

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सिर्फ़ उन्हीं वेबसाइटों पर रोक जारी रहेगी जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देती हैं.

सरकार ने 31 जुलाई के अपने एक आदेश में 857 वेबसाइटों को ये कहते हुए प्रतिबंधित करने का फैसला किया था कि उन पर 'अनैतिक और अश्लील' सामग्री है.

सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने इस प्रतिबंध की कड़ी आलोचना की थी.

समीक्षा

इमेज स्रोत,

रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को वेबसाइटों के प्रतिबंधित करने के फैसले पर समीक्षा बैठक की.

उन्होंने कहा कि एक नई अधिसूचना जारी की जाएगी और इस प्रतिबंध को आंशिक रूप से हटाया जाएगा. 'जो वेबसाइटें चाइल्ड पोर्नोग्राफी को बढ़ावा नहीं देतीं, उन पर रोक हटा दी जाएगी.'

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने कहा था कि वयस्क वेबसाइटों पर रोक लगाना उसका काम नहीं है, ये विषय सरकार को देखना है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>