याक़ूब को मुंबई में दफ़नाया गया

इमेज स्रोत, Reuters
मुंबई बम विस्फोटों के दोषी याक़ूब मेमन को गुरुवार शाम लगभग 5:15 बजे मुंबई के बड़ा क़ब्रिस्तान में दफ़नाया दिया गया.
इससे पहले क़रीब डेढ़ बजे याक़ूब का पार्थिव शरीर मुंबई में माहिम में उनके घर लाया गया था.
गुरूवार सुबह लगभग 6:30 बजे के क़रीब कड़ी सुरक्षा के बीच नागपुर सेंट्रल जेल में याक़ूब को फांसी दी गई थी.
उम्मीद है कि याक़ूब मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस सदन में वक्तव्य देंगे.

इमेज स्रोत, AP
किसी भी अप्रिया घटना की आशंका के मद्देनज़र याक़ूब मेमन के माहिम स्थित घर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे.
जनाज़े के माहिम से चंदनवाड़ी तक के रास्ते की पुलिस ने घेराबंदी कर दी थी.
सुरक्षा इंतज़ाम देखने के लिए ख़ुद पुलिस कमिश्नर और क़ानून व्यवस्था के संयुक्त पुलिस आयुक्त मौक़े पर मौजूद थे.
फ़ोटो, वीडियो नहीं ले सकते

इमेज स्रोत, Reuters
क़रीब पांच सौ पुलिसकर्मी माहिम में तैनात किए गए थे जिनमें रैपिड एक्शन फ़ोर्स और दंगा नियंत्रण पुलिस के जवान शामिल थे.
माहिम और मरीन लाइन्स के बीच भी कड़ी सुरक्षा बन्दोबस्त किए गए थे.
पुलिस ने नोटिस जारी करके स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी को भी याक़ूब की अंतिम यात्रा की तस्वीर लेने या वीडियो उतारने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)













