स्पीकर के अपमान पर कांग्रेस सांसद निलंबित

इमेज स्रोत, PTI
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमवार को कांग्रेस के एक सांसद अधीर रंजन चौधरी को उनका 'अपमान' करने के लिए दिन भर के लिए निलंबित कर दिया.
सोमवार को लोकसभा में दिल्ली हाईकोर्ट (संशोधन) विधेयक, 2015 पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफ़े की मांग करते हुए नारे लगा रहे थे.
कांग्रेसी सदस्य नारे लगाते हुए अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए और इसी दौरान अधीर रंजन चौधरी इतने उत्तेजित हो गए कि एक तख़्ती लोकसभा अध्यक्ष की टेबल के ऊपर पटक दी.

इमेज स्रोत, PTI
इससे नाराज़ लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अचानक सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया.
माफ़ी मांगी, मानी नहीं गई
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बाद में चौधरी ने लोकसभा में अपने बर्ताव के लिए बिना शर्त माफ़ी भी मांगी.

इमेज स्रोत, PTI
लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने इसे यह कहकर स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि यह मन से नहीं मांगी गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








