रमज़ान: मुफ़्त कपड़ों के लिए भगदड़, 22 मरे

रमज़ान के दौरान मुसलमान युवक

इमेज स्रोत, AFP

रमज़ान के पवित्र महीने में ज़कात बांटने के दौरान हुई भगदड़ में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई. इनमें महिलाएं और बच्चे ज़्यादा हैं. यह वारदात उत्तरी बांग्लादेश के मैमनसिंह ज़िले की है.

रमज़ान के महीने में अमरी लोग ग़रीबों के बीच कपड़े वैगरह बांटते हैं. मैमनसिंह ज़िले में एक व्यक्ति ने ज़कात में कपड़े बांटने का ऐलान किया तो उसे लेने सैकड़ों लोग पंहुच गए.

पौ फटने से पहले ही एक तंबाकू कारखाने के छोटे दरवाजे के पास तक़रीबन 1,500 लोग मुफ़्त कपड़ा लेने पंहुच गए. छोटे दरवाजे से इतने सारे लोगों के एक साथ अंदर घुसने की कोशिशों की वजह से भगदड़ मच गई.

मालिक हिरासत में

उत्सव मनाते मुसलमान

इमेज स्रोत,

पुलिस ने कारखाने के मालिक समेत सात लोगों को हिरासत में ले लिया है.

मैमनसिंह ज़िले के पुलिस प्रमुख मोइनुल हक ने समाचार एजेंसी एफ़पी से कहा, “अब तक 17 लाशें मिल चुकी हैं. मारे गए लोगों में महिलाओं और बच्चों की तादात अधिक है.”

पुलिस को आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>