व्यापमं की सीबीआई जाँच पर सुनवाई नहीं

इमेज स्रोत, PTI

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने व्यापमं घोटाले की जाँच सीबीआई से कराने की याचिका पर फ़िलहाल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है.

हाई कोर्ट ने कहा है कि ये मामला सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है. इसलिए वो इस पर सुनवाई नहीं करेगा.

सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की याचिका पर नौ जुलाई को सुनवाई करेगा.

बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की सिफ़ारिश की थी.

जिसके बाद हाईकोर्ट में सीबीआई जाँच के लिए याचिका भी दायर कर दी गई थी.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस मामले की जांच सर्वोच्च अदालत की निगरानी में सीबीआई से कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर अदालत गुरुवार को सुनवाई करेगी.

इमेज स्रोत, VIPUL GUPTA

नियुक्तियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली से जुड़े इस घोटाले के सिलसिले में हाल के दिनों कई लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं.

दिग्विजय सिंह

इमेज स्रोत, Vipul Gupta BBC

इमेज कैप्शन, दिग्विजय सिंह सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच चाहते हैं

कांग्रेस इस मामले में भारतीय जनता पार्टी को निशाना बना रही है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी आरोप लगा रही है.

वहीं चौहान इस आरोप को खारिज करते हुए कहते हैं कि ख़ुद उन्होंने इस मामले में जांच शुरू कराई है.

अपने इस्तीफ़े की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को घोटाला और इसमें हो रही मौतों से कोई सरोकार नहीं, बल्कि वो सिर्फ उनकी छवि को खराब कर रही है.

उन्होंने कहा, "उनका एकमात्र मक़सद शिवराज को घेरने का है. छवि ख़राब करने का है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>