'जुलाई-अगस्त में कम होगी बारिश'

बारिश का इंतज़ार

इमेज स्रोत, AP

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई और अगस्त में सामान्य से कम बारिश होगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मौसम विभाग ने जुलाई में सामान्य से 8 प्रतिशत कम और अगस्त में 10 प्रतिशत कम बारिश होने का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि इस साल कुल मिलाकर कम ही बारिश होगी.

'जून में ज्यादा बारिश'

मुंबई

मौसम विभाग का कहना है कि जून में इस साल सामान्य से 16 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है.

बारिश

इमेज स्रोत, Reuters

हालांकि पिछले हफ्ते तक भारत के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून सुस्त रहा है.

भारत के पूर्वोत्तर इलाकों में आमतौर पर अच्छी बारिश होती है लेकिन इस मॉनसून में सामान्य से कम बारिश हुई है.

नगालैंड, मेघालय, मिज़ोरम और त्रिपुरा में जून में सामान्य से 31 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

बिहार में बीते महीने सामान्य से 27 प्रतिशत कम पानी बरसा है.

दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु और केरल में भी सामान्य से कम बारिश हुई है.

भोपाल

इमेज स्रोत, EPA

दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने इस बार चार दिन देरी से 5 जून को भारत में दस्तक दी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>