'मौनेंद्र धृतराष्ट्र बनना चाहें तो उनकी मर्ज़ी'

वसुंधरा राजे

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ललित मोदी की मदद के आरोपों में घिरी हैं.

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और वित्तीय अनियमितताओं की जाँच में फँसे ललित मोदी की मदद के आरोपों में घिरी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर कांग्रेस ने ताज़ा आरोप लगाए हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में कहा, "भगोड़े ललित मोदी और वसुंधरा राजे में लेन-देन का रिश्ता है. भगोड़े ललित मोदी देते हैं और वसुंधरा लेती हैं."

उन्होंने दस्तावेज़ पेश करते हुए आरोप लगाया कि ललित मोदी और वसुंधरा राजे ने मिलकर राजस्थान सरकार की संपत्ति को निजी संपत्ति बनाया है.

जयराम रमेश

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने वसुंधरा पर फिर हमला बोला है.

उन्होंने कहा, "1954 से लेकर आज तक के दस्तावेज़ों में धौलपुर महल सरकारी संपत्ति है लेकिन ललित मोदी और वसुंधरा परिवार की कंपनी इसका निजी इस्तेमाल कर रही है."

जयराम रमेश ने कहा कि वसुंधरा राजे के ख़िलाफ़ ठोस दस्तावेज़ हैं और अब प्रधानमंत्री को उन पर कार्रवाई करनी ही चाहिए.

उन्होंने ये भी कहा कि सवाल यह नहीं है कि वसुंधरा को जाना होगा या नहीं सवाल यह है कि वो कब और कैसे अलविदा होंगी?

वसुंधरा राजे नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने मंत्रियों को लेकर ख़ामोशी तोड़ने का दबाव बढ़ रहा है.

मौनेंद्र

उन्होंने कहा, "मौनेंद्र अगर धृतराष्ट्र बनना चाहते हैं तो उनकी मर्ज़ी है."

उन्होंने आगे कहा, "नैतिकता की वकालत करने वाले मौनेंद्र जी को अपनी नींद से उठना होगा और जाँच की ज़रूरत नहीं है, जो दस्तावेज़ मौजूद हैं उन्हें के आधार पर उनका इस्तीफ़ा लेना होगा."

आज आम आदमी पार्टी भी दिल्ली में ललित मोदी स्कैंडल में फँसे बीजेपी नेताओं के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रही है.

ट्विटर पर भी 'दागी मंत्री मोदी के' के ट्रेंड कर रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>