गुजरात में बाढ़ से 70 की मौत, राहत कार्य जारी

इमेज स्रोत, BBC World Service
गुजरात में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 70 हो गई है. गुजरात सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा है कि बाढ़ से बड़े पैमाने पर नुक़सान हुआ है
भारत सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य का अभियान चलाया है.
स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने गुजरात में बाढ़ से 70 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. राज्य सरकार ने बाढ़ में मारे गए लोगों के परिजनों को चार राख रुपए का मुआवज़ा देने का ऐलान किया है.
फ़सल बर्बाद

इमेज स्रोत, BBC World Service
पटेल के मुताबिक़, तक़रीबन एक लाख वर्ग हैक्टेयर में फ़सल बर्बाद हुई है. उन्होंने कहा कि बाढ़ की वजह से बड़े पैमाने पर नुक़सान हुआ है.
रक्षा मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता सितांशु कार ने ट्वीट कर बताया कि बचाव अभियान में छह एमआई-17 हेलीकॉप्टर्स ने 23 बार उड़ानें भरीं.
उन्होंने बताया कि लगभग छह टन खाने-पीने का सामान बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटा गया है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
कार ने कहा है कि जामनगर के एयर फ़ोर्स स्टेशन से लगातार दो दिनों तक राहत कार्य किया गया.
मुख्यमंत्री का दौरा
अमरेली ज़िले के खारी और गवदका इलाकों से 87 लोगों को निकाला गया और वहां खाने-पीने की चीजें दी गई.
मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना किया है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
दूसरी ओर, कांग्रेस के नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर गुजरात में बाढ़ से हुई मौतों पर गहरा शोक जताया है.
उन्होंने कहा कि कई जगहों पर लाखों लोग फंसे हुए हैं और उम्मीद है कि राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों की भरपूर मदद करेगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













