खाने में कॉकरोच, एयर इंडिया की माफ़ी

इमेज स्रोत, Ram Mahto
- Author, दिव्या आर्य
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
एयर इंडिया ने पटना-दिल्ली उड़ान के दौरान खाने में कॉकरोच मिलने पर एक यात्री से माफ़ी मांगी है.
राम महतो 20 जून को एयर इंडिया की फ़्लाइट में यात्रा कर रहे थे.
उन्हें खाने में कॉकरोच दिखा जिसकी उन्होंने तस्वीरें ली और एयर होस्टेस से शिकायत की.
राम महतो कहते हैं, "कॉकरोच दिखने से पहले मैं आधा खाना खा चुका था, लेकिन मेरी तबीयत नहीं बिगड़ी."

इमेज स्रोत, Ram Mahto
वे कहते हैं, "मैंने तुरंत तस्वीरें ली और एयर होस्टेस से शिकायत की, जिन्होंने मुझे ईमेल के ज़रिए शिकायत करने के लिए कहा."
खाने में कॉकरोच मिलने से परेशान महतो कहते हैं कि मैं नियमित रूप से एयर इंडिया से सफ़र करता हूँ लेकिन अब मुझे सोचना पड़ेगा.

इमेज स्रोत, Ram Mahto
उनकी शिकायत पर माफ़ी मांगते हुए एयर इंडिया के केटरिंग मैनेजर ने ईमेल से जवाब दिया है, "हम इस घटना के लिए माफ़ी मांगते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए था."
एयर इंडिया ने उनकी शिकायत पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा है, "हम कैटरर के साथ इस घटना को बेहद कड़ाई से उठा रहे हैं और ऐसा दोबारा ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे."
हाल ही में एयर इंडिया के खाने में छिपकली मिलने के भी आरोप लगे थे लेकिन एयर इंडिया ने इसका खंडन किया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












