छत्तीसगढ़ में नन के साथ 'सामूहिक बलात्कार'

इमेज स्रोत, PA
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक नन के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है.
पीड़िता नन को स्थानीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रायपुर के आईजी पुलिस जीपी सिंह ने बताया, “शहर के पंडरी थाना इलाके में क्रिश्चियन मिशनरी द्वारा एक मेडिकल सेंटर चलाया जाता है. रात में अपनी ड्यूटी करके पीड़िता नन वहीं सो गई. आरोप है कि देर रात दो लोगों ने कमरे में प्रवेश किया और वहां रहने वाली 46 वर्षीय नन के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया.”
जाँच

इमेज स्रोत, ALOKPUTUL
सुबह इस घटना की जानकारी मेडिकल सेंटर में रहने वाली दूसरी महिलाओं को हुई और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
ज़िले के पुलिस अधीक्षक बद्री नारायण मीणा का कहना है कि फिलहाल मेडिकल रिपोर्ट नहीं आ पाई है लेकिन पुलिस ने आरंभिक बयान और सबूतों को आधार बना कर जांच शुरू कर दी है.
इधर इस घटना के बाद ईसाई समुदाय में आक्रोश का वातावरण बना हुआ है. शनिवार की शाम इस घटना का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में लोग राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर एकत्र हुए.
रविवार को इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन के लिए ईसाई समुदाय ने राजभवन तक मार्च करने की घोषणा की है.
छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के महासचिव अरुण पन्नालाल ने कहा है कि राज्य में जिस तरह से अल्पसंख्यक समाज पर हमले बढ़े हैं, यह उसका एक नमूना है और पुलिस को इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












