'ये कार्रवाई...पाकिस्तान के लिए भी संदेश'

इमेज स्रोत, EPA
भारत के सूचना एवं प्रसारण केंद्रीय राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा है कि म्यांमार में की गई भारतीय सेना की कार्रवाई पाकिस्तान समेत उन दूसरे देशों के लिए एक संदेश है जहाँ भारत विरोधी चरमपंथी विचारधारा वाले लोग बसते हैं.
क्या भारत पाकिस्तान में भी ऐसी कार्रवाई कर सकता है? इसपर राठौर ने <link type="page"><caption> भारतीय अख़बार इंडियन एक्सप्रेस</caption><url href="http://indianexpress.com/article/india/india-others/rajyavardhan-rathore-strikes-too-message-to-pakistan-56inchrocks/" platform="highweb"/></link> से कहा, "ये पाकिस्तान समेत सभी देशों और संगठनों के लिए एक संदेश है जो भारत के ख़िलाफ़ आतंक को बढ़ावा देते हैं. एक आतंकवादी केवल आतंकवादी होता है उसकी कोई दूसरी पहचान नहीं होती. हम जब चाहेंगे तब कार्रवाई करेंगे."
भारतीय सेना ने मंगलवार को म्यांमार के भीतर घुसकर चरमपंथियों के दो कैंप नष्ट किए थे.
<link type="page"><caption> म्यांमार के अंदर हुई चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/06/150609_indian_army_operation_myanmar_border_dil" platform="highweb"/></link>
अपनी जगह और समय

इमेज स्रोत, ABHA SHARMA
राठौर ने बताया कि इस कार्रवाई का फ़ैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया था.
राठौर ने अख़बार से कहा, "हम भारत या भारतीयों पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम हमेशा पहल करेंगे, चाहे दोस्ती के लिए या आक्रामक कार्रवाई के लिए. हम अपनी चुनी हुई जगह और समय पर कार्रवाई करेंगे."
सेना की कार्रवाई के बाद राठौर ने ट्वीट किया, "भारतीय सेना ने चरमपंथियों के दिल में हमला किया है. देश के दुश्मनों को करारा जवाब. कुशल नेतृत्व, मज़बूत सरकार."
राठौर ने अपने ट्वीट के साथ #56inchRocks हैशटैग का भी प्रयोग किया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>















