कोर्ट परिसर में फायरिंग, 3 की मौत

इमेज स्रोत, Shekahr

    • Author, नीरज सिन्हा
    • पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

झारखंड पुलिस के अनुसार हज़ारीबाग ज़िला कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान फायरिंग और बम विस्फ़ोट एक कथित गैंगस्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.

हज़ारीबाग पुलिस अध्यक्ष अखिलेश झा ने बताया है कि हमले में हज़ारीबाग केंद्रीय जेल में बंद सुशील श्रीवास्तव समेत तीन लोगों की मौत हुई है.

पुलिस ने घटनास्थल से एक एके 47 राइफल और हैंडग्रेनेड बरामद किए हैं.

एसपी के मुताबिक़ 16 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि हमलावरों की तलाशी के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है और तलाशी अभियान जारी है.

इस घटना में एक पुलिसकर्मी समेत तीन आम लोग भी घायल हुए हैं.

सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है.

सुरक्षा बढ़ाई

इमेज स्रोत, Shekhar

घटना के बाद कोर्ट और जेल परिसर में भी सुरक्षा की व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

पुलिस के मुताबिक सुशील श्रीवास्तव समेत 53 बंदियों को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था, तभी हमला किया गया.

पुलिस ने इस घटना को गैंगवार बताया है.

एसपी के मुताबिक जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें गयासुद्दीन खां के संबंध भी कथित तौर पर सुशील श्रीवास्तव से रहे हैं.

तीसरा व्यक्ति के बारे मे तहकीकात की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक सुशील श्रीवास्तव के खिलाफ अपराध के दर्जनों मामले रामगढ़ जिले में दर्ज हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>