सोपोर के फोन शोरूम पर हमला, तीन घायल

जम्मू-कश्मीर, फाइल फोटो

इमेज स्रोत, AP

    • Author, रियाज़ मसरूर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर

भारत प्रशासित कश्मीर के सोपोर इलाके में सोमवार तड़के एक हमले में तीन लोग घायल हो गए.

चश्मदीदों का कहना है कि नक़ाब पहने कुछ लोग सोपोर में बीएसएनएल के एक शोरूम में घुस गए और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुध गोलियां चलानी शुरू कर दी.

पुलिस प्रवक्ता मनोज कुमार ने बताया, "उस वक़्त दुकान में तीन लड़के मौजूद थे और उन तीनों को गोली लगी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और दो की हालत गंभीर है."

किसी भी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पुलिस स्थानीय चरमपंथी गुट पर संदेह कर रही है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हम मामले की जांच कर रहे हैं और अगर दूरसंचार कंपनियों को सुरक्षा की जरूरत है तो हम उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएंगे."

मिली धमकी

मोबाइल टावर

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, जम्मू कश्मीर में 75 प्रतिशत से ज़्यादा लोगों तक मोबाइल फोन की पहुंच है.

पिछले हफ्ते 'लश्कर-ए-इस्लाम' नाम के एक संगठन ने पोस्टर लगाकर दूरसंचार कंपनियों से इलाके में अपने बूथ बंद करने को कहा था.

एक स्थानीय व्यक्ति गुलाम हसन का कहना है, "पोस्टर में प्रीपेड सिम कार्ड और रिचार्ज कार्ड न बेचने को कहा गया है. कई दुकानदारों ने अब उन्हें बेचना बंद कर दिया है."

पोस्टर में मोबाइल टावरों को हटाने के लिए भी कहा गया है.

जम्मू कश्मीर की आबादी 1.25 करोड़ है और 75 प्रतिशत से ज्यादा लोगों तक मोबाइल फोन की पहुंच है.

सोपोर में हुए हमले ने घाटी में टेलीफोन कंपनियों की चिंता बढ़ा दी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>