छत्तीसगढ़ः 18 किसानों को जेल

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

छत्तीसगढ़ के बस्तर में फ़र्ज़ी तरीक़े से धान बेचने के आरोप में 18 किसानों को जेल भेज दिया गया है.

बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट के नजदीक धनपुंजी इलाक़े के इन किसानों पर उत्पादन से कई गुना अधिक मात्रा में धान बेचने का आरोप है.

नगरनार के थाना प्रभारी अब्दुल क़ादिर का कहना है, “इस मामले में 20 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद इन किसानों ने आत्मसमर्पण किया. फिर अदालत के आदेश पर इनमें से 18 को जेल भेज दिया गया.”

नगरनार वह इलाका है जहां पिछले बीस सालों से भी अधिक समय से स्टील प्लांट के लिए किसानों की ज़मीन को लेकर विवाद और संघर्ष चलता रहा है.

कम दामों पर लाएं ...

होता है कि लोग दूसरी जगहों से जहां कम दामों पर अनाज मिल रहा है उसे ख़रीद लाते हैं. जब जब आपके सूबे में उसका सरकारी ख़रीद दाम अधिक हो.

फिर उसे सरकार को बेच दिया जाता है.

इमेज स्रोत, RAVINDER SINGH ROBIN

धनपुंजी के 20 किसानों पर 44.35 हेक्टेयर खेती की ज़मीन से 5300 क्विंटल से अधिक धान राज्य सरकार को बेचने और सरकार से समर्थन मूल्य व बोनस पाने का आरोप था.

किसानों ने जितनी ज़मीन पर यह उत्पादन दिखाया था, वह वास्तविक उत्पादन से कई गुना अधिक था.

वैसे तो फर्जी तरीके से धान बेचने के कई मामले छत्तीसगढ़ में सामने आए हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि किसानों के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>