'अरुणा का शव घरवालों को कैसे दे सकते हैं'

- Author, श्वेता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अरूणा शानबाग ने मुंबई के केईएम अस्पताल में आज सुबह 8.30 बजे अपनी आखिरी सांस ली लेकिन उनकी मौत के बाद उनके शरीर पर हक़ को लेकर विवाद बढ़ गया है.
मीडिया को दिए बयान में केईएम हॉस्पिटल के डीन अविनाश सुपे के इस बयान के बाद कि अरूणा का शरीर उनके घर वालों को सौंपा जाएगा, अरूणा का ध्यान रख रही नर्सों में ख़लबली मच गई.
42 साल से अरूणा का ध्यान रख रही नर्सों में से एक कल्पना ने बीबीसी को बताया, "आप कैसे उसको घरवालों को दे सकते हो? वो 42 साल से उसकी सुध लेने नहीं आए और आज मौत के बाद वो उनकी हो गई?"

नर्सों ने अस्पताल प्रशासन के इस निर्णय का विरोध करना शुरू कर दिया और वो अस्पताल से बाहर आ गईं.
क़ानूनन परिवार का अधिकार
प्रशासन के इस निर्णय को सही ठहराते हुए डीन अविनाश सुपे ने कहा, "क़ानूनन किसी व्यक्ति की मौत के बाद उसके शरीर पर उसके परिवार वालों का अधिकार होता है और इसी के तहत अरूणा की बहन और भांजे को बुलाया गया है."
अरूणा का ध्यान रख रहीं नर्स स्मिता ने कहा, "हमने उसे अपने परिवार की तरह पाला है और सुबह 5.30 बजे से जब उसकी देखभाल होती थी तो यहां सिर्फ़ हम मौजूद रहते थे कोई और नहीं."

वो कहती हैं, "उसको नॉन वेज खाना बहुत पसंद था, ख़ासकर मछली. जो खाना उसे पसंद नहीं होता उसे वो मुंह से उगल देती थी."
सुबह 5.30 बजे से अरूणा को स्पंज लगाने के बाद उसे नाश्ता कराने से लेकर उसके सोने तक केईएम अस्पताल की कोई न कोई नर्स वहां ज़रूर रहती. फ़िलहाल जिस कमरे में अरूणा को रखा गया था वहां ताला लगा दिया गया है.
डीन अविनाश ने भी माना, "अरूणा का जाना हमारे परिवार के किसी सदस्य के जाने जैसा है और इसका हमें दुख है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














