42 साल कोमा में रहीं अरुणा शानबाग की मौत

इमेज स्रोत, AFP Getty
- Author, अश्विन अघोर
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
मुंबई के अस्पताल में चार दशकों तक कोमा में रही नर्स अरूणा शानबाग की 68 साल की उम्र में मौत हो गई है.
1973 में अस्पताल के एक कर्मचारी ने उनके साथ यौन हिंसा की थी.
उस घटना के दौरान अरूणा के दिमाग को ऑक्सीजन न मिल पाने से वो कोमा में चली गईं थीं.
उन्हें अस्पताल में ही भर्ती रखा गया और अस्पताल के स्टाफ़ ने ही उनकी चार दशक तक देखभाल की.
मुंबई के केईएम अस्पताल के ड्यूटी अधिकारी डॉक्टर प्रवीण बांगर के मुताबिक सोमवार सुबह भारतीय समयानुसार साढ़े आठ बजे अरुणा शानबाग की मौत हो गई.
वे पिछले चार दिनों से वेंटीलेटर पर थीं. उन्हें न्यूमोनिया हो गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








