सलमान के फैन ने अदालत में 'ज़हर' खाया

इमेज स्रोत, AFP
अभिनेता सलमान ख़ान की ज़मानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उनके एक प्रशंसक ने अदालत परिसर में कथित रूप से ज़हर खा लिया.
इस व्यक्ति का नाम गोरांग कुंडु है जो ख़ुद को सलमान का बड़ा फैन बताते हैं.
बताया जाता है कि ज़हर खाने से पहले गोरांग पर्चे बांट रहे थे जिसमें उन्होंने सलमान की बजाय ख़ुद को सज़ा देने की अपील थी.
कथित रूप से ज़हर खाने के बाद पुलिस उन्हें अस्पताल गई, जबकि वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इने लोकप्रियता पाने का तरीक़ा कहा.
2002 के हिट एंड रन मामले में दोषी क़रार दिए गए सलमान की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है.
उन्हें सेशन कोर्ट ने पांच साल जेल की सज़ा सुनाई थी.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








