एयरहोस्टेस घाघरा-चोली में भी दिखती थीं कभी

इमेज स्रोत, AIR INDIA
- Author, प्रीति मान
- पदनाम, फ़ोटो पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
एयर होस्टेस का ज़िक्र आते ही मन में पहली छवि उभरती है - आकर्षक पोशाक पहने हुए, चेहरे पर मुस्कान लिए, हाथ जोड़कर विमान में स्वागत को हमेशा तैयार महिला, जो यात्रा के दौरान पैसेंजरों की सहूलियत और आराम का पूरा ध्यान रखती है.
एयरहोस्टेस के परिधान पर विमान कंपनियां ख़ासा वक़्त और पैसा लगाती हैं. और इनमें समय समय में बदलाव भी किया जाता है. भारतीय विमान कंपनी एयर इंडिया ने भी अपने कर्मचारियों के परिधान में हाल ही में बदलाव किए हैं.
आईऐ तस्वीरों के माध्यम से देखते हैं 1953 से 2015 तक कंपनी के एयरहोस्टेस व क्रू मेंबर्स के परिधान में आए बदलाव को.

इमेज स्रोत, Other
एयर इंडिया भारत की सबसे पुरानी विमान सेवाओं में से एक है.
भारत सरकार द्वारा संचालित दो विमान कंपनियां सेवा में रही हैं - एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइन्स.
इंडियन एयरलाइन्स की स्थापना 1953 में हुई थी. बाद में दोनों कंपनियों का विलय हो गया.

इमेज स्रोत, AIR INDIA
उसके बाद दिसम्बर 2014 में, एयर इंडिया को स्टार एलायन्स के तहत शामिल किया गया.
एयर इंडिया की एयर होस्टेस अब निफ्ट द्वारा डिज़ाइन की गई पोशाकों में नज़र आएंगी.

इमेज स्रोत, AIR INDIA
अपने शुरुआती दौर में इंडियन एयरलाइन्स की एयरहोस्टेस व क्रू मेंबर्स वेस्टर्न परिधान भी पहना करते थे.
पर बीच में एक दौर ऐसा रहा जब एयर इंडिया की एयर होस्टेस सिर्फ साड़ी ही पहनती थीं.

इमेज स्रोत, AIR INDIA
अगर हम तस्वीरों पर गौर करें तो देख सकते हैं कि शुरुआती दौर से लेकर अब तक साड़ी पहनने के तरीके में भी काफ़ी बदलाव आया है.

इमेज स्रोत, AIR INDIA
पहले पल्लू को पिनअप नहीं किया जाता था और ड्रेप करने का तरीक़ा भी अलग था.

इमेज स्रोत, AIR INDIA
शुरुआती दौर में साड़ी प्लेन हुआ करती थी.

इमेज स्रोत, AIR INDIA
बाद में प्रिंटेड साड़ियां चलन में आईं, उनमें भी वक़्त के साथ बदलाव आया.

इमेज स्रोत, AIR INDIA
कुछ तस्वीरों में घाघरा चोली के रूप में पारम्परिक भारतीय परिधान को पहने एयरहोस्टेस को देखकर लगता है कि डिज़ाइनरों ने अलग-अलग स्टाइल के साथ प्रयोग किया है.

इमेज स्रोत, Other
पहले एयर होस्टेस अपने साथ वैनिटी बॉक्स भी लेकर चलती थीं पर अब वो चलन में नहीं है. उसकी जगह केबिन लगेज ने ले ली है.
वक़्त के साथ हेयर स्टाइल, मेकअप व पहनावे में भी बदलाव आए हैं.

इमेज स्रोत, Other
एयरहोस्टेस की नौकरी को ग्लैमरस करियर की तरह देखा जाता रहा है.
आकर्षक, सौम्य व अंग्रेजी व हिंदी में निपुण होना इस नौकरी की प्राथमिक शर्ते हैं.

इमेज स्रोत, AIR INDIA
पहले एयर होस्टेस बनने के लिए उतनी होड़ नहीं हुआ करती थी.
अब हर वर्ग की युवतियां इस प्रोफेशन में अपना भविष्य तलाशती मिल सकती हैं.

इमेज स्रोत, Other
अब आप एयर इंडिया की एयर होस्टेस व केबिन क्रू को पारम्परिक पोशाक साड़ी के अलावा वेस्टर्न व इंडो वेस्टर्न परिधान में भी देखेंगे.

इमेज स्रोत, AIR INDIA
इस वर्ष बैसाखी पर्व पर इन नई पोशाकों को लॉन्च किया गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













