मोगा: गैंगरेप के आरोप के बाद एक हिरासत में

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, रविंदर सिंह रॉबिन
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
पंजाब के मोगा में एक महिला के साथ कथित गैंगरेप के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है.
गुरुवार शाम की इस घटना में पीड़ित ने अपनी सहेली के पति और उसके साथियों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप और रेप की पुष्टि नहीं हुई है.
गैंगरेप का आरोप

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
मोगा के पुलिस अधीक्षक (डिटेक्टिव) हरजीत सिंह पन्नू ने बीबीसी को बताया, "पीड़ित बठिंडा के गांव भगतभाई की रहने वाली है और वो अपनी सहेली के घर मोगा आई हुई थी. उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड को भी सहेली के घर बुला लिया. उधर, पीड़ित की सहेली, जो कि शादीशुदा है, उसने भी अपने ब्वॉयफ्रेंड को बुला लिया."
पन्नू के मुताबिक इस बीच सहेली का पति जसवंत अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां आ गया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद और झगड़ा शुरु हो गया.
कुछ देर बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. पीड़ित के पिता चमकार सिंह ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई.
'मेडिकल में पुष्टि नहीं'

इमेज स्रोत, Reuters
पुलिस अधीक्षक पन्नू ने बताया, "शिकायत के आधार पर धारा 376 2 डी के तहत मामला दर्ज किया गया है. लेकिन पीड़ित के मेडिकल में रेप या गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई है. मेडिकल रिपोर्ट में सहमति से संबंध बनाने की बात सामने आई है."
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जसवंत को हिरासत में ले लिया है और मामले का सच जानने की कोशिश में जुटी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)













