आंबेडकर का घर ख़रीदेगी महाराष्ट्र सरकार

- Author, अश्विन अघोर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
महाराष्ट्र सरकार ने बाबा साहेब आंबेडकर का लंदन स्थित घर खरीदने की प्रक्रिया मई के अंत तक पूरा करने का फैसला किया है.
महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय राज्य मंत्री राजकुमार बडोले ने बताया, “इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने लंदन में भारतीय उच्चायुक्त रंजन मथाई और सेडान नामक सॉलिसिटर फर्म से चर्चा की.”
राजकुमार बडोले के अलावा, सामाजिक न्याय राज्य मंत्री दीपक कांबले और सामाजिक न्याय विभाग के सचिव उज्ज्वल उके भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे.
खर्च

इमेज स्रोत, AP
लंदन में इस मकान की कीमत के भुगतान को लेकर विवाद चल रहा था लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार इस मकान की कीमत अदा करेगी.
पहले, राज्य सरकार ने केंद्र से इस कीमत के कुछ हिस्से का भुगतान करने की अपील की थी.
मकान खरीदने के बाद महाराष्ट्र सरकार इसे उनके स्मारक में तब्दील करेगी. बाबा साहब आंबेडकर यहां वर्ष 1921-22 में रहे थे.
बडोले ने बताया, “डॉ आंबेडकर का लंदन स्थित घर खरीदने की प्रक्रिया में तकरीबन 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे और रखरखाव का वार्षिक खर्च करीब 60 लाख रुपए होगा.”
इस प्रतिनिधिमंडल ने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में (जहाँ आंबेडकर ने पढ़ाई की) उनके नाम पर एक नया उप विभाग बनाने का प्रस्ताव है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












