ये हैं असली बालिका वधूएं...

इमेज स्रोत, Other
- Author, प्रकाश हतवलने
- पदनाम, फ़ोटोपत्रकार
भारत में 18 साल की उम्र से पहले लड़कियों की और 21 साल की उम्र से पहले लड़कों की शादी करना या करवाना क़ानूनन जुर्म है.
लेकिन भारत के कुछ इलाक़ों में अब भी इससे कम उम्र में बच्चों की शादियां होती है.

इमेज स्रोत, Other
इन बच्चों की उम्र सात साल से लेकर 15 साल के बीच कुछ भी हो सकती है. कुछ मामलों में तो पाँच साल की उम्र में ही बच्चों की शादी कर दी गई.

इमेज स्रोत, Other
हिन्दू धर्म के अनुसार अक्षय तृतीया को विवाह करना शुभ माना जाता है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती मंदसौर, शाजापुर, राजगढ़ और गुना समेत कुछ जिलों में इस दिन कई बाल विवाह होते हैं.
कई इलाक़ों में इस दिन सामूहिक बाल विवाह भी कराए जाते हैं.

इमेज स्रोत, Other
ग्रामीण इलाक़ों के बाराती और दुल्हा अक्सर ट्रैक्टर से विवाह के लिए स्थानीय में मंदिर आते हैं. ट्रैक्टर पर ड्राइवर के पीछे वाली सीट दुल्हे के लिए रिज़र्व सी होती है.

इमेज स्रोत, Other
इन इलाक़ों में ज़्यादातर दुल्हे अपने सिर से बड़ी पगड़ी और गले में फूलों की माला पहने होते हैं. लड़कियाँ आम तौर पर घूँघट किए होती हैं.

इमेज स्रोत, Other
इन विवाह समारोहों में किसी को क़ानून का डर हो ऐसा प्रतीत नहीं होता.
शायद इन लोगों को इस बात का अहसास है कि कोई राजनीतिक दल या सरकार चुनावी समीकरणों के चलते इन इलाक़ों में होने वाले बाल विवाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं करेगी.

इमेज स्रोत, Other
बाल विवाह की प्रथा सबसे ज़्यादा ओबीसी 'राजपूतों' में प्रचलित है. तवर राजपूतों के दांगी, सोंधिया और लोध जैसे स्थानीय समुदायों में ऐसे विवाह होते हैं. इस इलाक़े के कई चुनावी क्षेत्रों में इन तीन जातियों के वोट निर्णायक होते हैं.
इनके अलावा इस इलाक़े में गुज्जर, यादव, माली, साहू, मीणा, भिलाला इत्यादि जातियों में भी बाल विवाह होते हैं.

इमेज स्रोत, Other
विवाह में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पंडित, टेंट वाले, केटरिंग वाले अगर बाल विवाह को बढ़ावा देते हैं तो इसके लिए वे क़ानूनन दोषी ठहराए जा सकते हैं.
बड़े शहरों में या पुलिस थानों के क़रीबी इलाक़ों में सरकार बाल विवाह को लेकर काफ़ी कड़ाई बरतती है.
पर कई इलाक़ों में बाल विवाह को अपराध न मानने की एक बड़ी वजह यह है कि सैकड़ों सालों से प्रचलन में रहने के कारण यह सामाजिक प्रथा का अंग बन चुकी हैं.

इमेज स्रोत, Other
राजगढ़ जिले के एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के सीमावर्ती इलाक़े में बाल विवाह को अपराध नहीं समझा जाता. उन्होंने बताया, "बाल विवाह सामाजिक रीति-रिवाज में शामिल है और ये सदियों से चला आ रहा है."

इमेज स्रोत, Other
बाल विवाह को लेकर स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों में कई बार झड़पें भी हुई हैं. स्थानीय प्रशासन बाल विवाह रोकने के लिए ख़ास वर्कशाप का भी आयोजन करता है.
हिन्दू पुजारी कैलाश चंद्र शुक्ल कहते हैं, "मैं इस पेशे में तीस साल से हूँ. साल दर साल बाल विवाह में कमी आ रही है. धीरे-धीरे ये प्रथा बदल जाएगी."
(सभी तस्वीरें फ़ोटो-पत्रकार प्रकाश हतवलने की हैं.)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












