ख़ुद को अकेले ना समझें किसान: मोदी

इमेज स्रोत, AFP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश के किसान ख़ुद को अकेला न समझें, सरकार उनके बेहतर कल के लिए प्रयास कर रही है.
ये बात उन्होंने बुधवार को नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी की रैली में एक किसान की आत्महत्या के बाद ट्वीट कर कही.
मोदी ने ट्वीट किया, "गजेंद्र की मौत से पूरा देश दुखी है. हम बहुत निराश. परिवार के प्रति संवेदनाएं."
आम आदमी पार्टी ने राजस्थान के इस किसान की मौत की वजह दिल्ली पुलिस की तरफ़ से तुरंत कदम न उठाए जाने को बताया है.
वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि वो इस घटना की परिस्थितियों की जांच कर रही है.
देश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान के चलते किसानों की आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं.
मोदी ने कहा, "मेहनतकश किसान को किसी भी समय ये नहीं सोचना चाहिए कि वो अकेला है. हम भारत के किसानों के लिए बेहतर कल के निर्माण में एक साथ हैं."
विपक्ष दल सरकार पर किसानों के लिए उचित कदम न उठाने का आरोप लगा रही हैं. साथ ही सरकार का भूमि अधिग्रहण बिल भी उनके निशाने पर है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












