हताशा में आत्महत्या न करें किसान: राजनाथ

rajnath singh

इमेज स्रोत, AP

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किसानों से बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद होने की हताशा में आत्महत्या न करने की अपील की है.

देश के कई हिस्सों में पिछले दिनों बेमौसम बरसात से फसलों को भारी नुक़सान पहुँचा था और कई जगहों से किसानों के आत्महत्या करने की ख़बरें सामने आई थी.

राजनाथ ने ट्वीट किया, "राज्य सरकारें जल्द से जल्द अपने राज्यों में किसानों की समस्याओं का समाधान करें."

उन्होंने कहा, "मैं किसानों से अपील करता हूं कि वे हताशा में आत्महत्या न करें. हम तुम्हारे साथ हैं."

'सरकार भरोसे न रहें'

nitin gadkari

इमेज स्रोत, PTI

उधर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किसानों को सरकार या भगवान के भरोसे न रहने का सुझाव दिया है.

अमरावती में कृषि विकास प्रदर्शनी के दौरान एक सभा में उन्होंने कहा, ''भगवान या सरकार के भरोसे न रहें. आप अपने जीवन के वास्तुकार हैं.''

उन्होंने कहा, ''अपनी ज़िंदगी आप ख़ुद ही बेहतर बना सकते हैं. इसके लिए आपको नई तकनीक को अपनाना होगा.''

दिल्ली में मुआवजा

kejriwal

इमेज स्रोत, Reuters

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के प्रभावित किसानों को 20 हज़ार रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की घोषणा की.

केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में देश के दूसरे राज्यों के मुक़ाबले सबसे अधिक मुआवजा दिया जा रहा है.

किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को केजरीवाल से मिला था और उनसे प्रभावित इलाकों का सर्वे करने की अपील की थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>