'चंदन तस्कर मुठभेड़' का मामला गरमाया

इमेज स्रोत, Getty
चंदन तस्कर मुठभेड़ मामले में बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को विस्तार से बताया है.
दूसरी तरफ़ राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ चित्तूर ज़िलाधिकारी ने भी मामले में मैजिस्ट्रेट के ज़रिए जांच का आदेश दिया है.
उधर तमिलनाडु में नाराज़ लोग आंध्र प्रदेश से आने वाली बसों पर पथराव कर रहे हैं. कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं.
पुलिस पर हमला
आंध्र प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि सेशाचलम के जंगलों में चंदन के तस्करों ने उनपर हमला कर दिया था जिसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी जिसमें 20 तस्करों की मौत हो गई.

इमेज स्रोत, AFP
उसी दिन शाम से ही इस मामले पर सवाल खड़े होने लगे.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर कहा कि हो सकता है कि मारे गए लोग तस्कर हों, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में एक साथ लोगों का मारा जाना कई सवाल खड़े करता है.
मानवधिकार आयोग के अध्यक्ष केजी बालाकृष्णन का कहना है, “पुलिस तो हमेशा अपने कामों को सही ठहराएगी. हम मामले की जांच करेंगे.“
चित्तुर के ज़िलाधिकारी सिद्धार्थ जैन ने कहा है कि जांच में ये देखा जाएगा कि पुलिस ने किन हालात में फायरिंग की और उस वक़्त किस तरह के हालात थे. इस अभियान में छह पुलसिकर्मियों को भी चोटें आईं थीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












