फ़ाइव स्टार एक्टिविस्ट कौन हैं मोदी जी?

इमेज स्रोत, AFP
- Author, ज़ुबैर अहमद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, नई दिल्ली
यह फ़ाइव स्टार एक्टिविस्ट्स या कार्यकर्ता कौन हैं? इसका जवाब केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है क्योंकि उन्होंने कई बार इन शब्दों का इस्तेमाल किया है लेकिन स्पष्ट नहीं किया है.
हाँ, इन शब्दों के आगे-पीछे कही गई बातों से इसका मतलब समझने में आसानी हो सकती है.
रविवार को मुख्यमंत्रियों और न्यायधीशों की एक बैठक में प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में फ़ाइव स्टार एक्टिविस्ट्स का एक बार फिर ज़िक्र किया. इसके पहले उन्होंने राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के संदर्भ में इन शब्दों का इस्तेमाल किया था. जो उन्हें गुजरात के दिनों से जानते हैं उनके अनुसार वो यह शब्द पहले कई बार कह चुके हैं.
भाषण पर विवाद

इमेज स्रोत, AFP
रविवार को प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा, "कभी हमें सोचना होगा कि आज कहीं फ़ाइव स्टार एक्टिविस्ट्स हमारे पूरे न्यायतंत्र को प्रभावित तो नहीं कर रहे. क्या एक प्रकार का हौआ फैला कर के ज्यूडिशरी को ड्राइव करने का प्रयास तो नहीं हो रहा है?"

इमेज स्रोत, PTI
हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को संबोधित किए गए इस भाषण पर विवाद छिड़ गया है. सवाल यह है कि प्रधानमंत्री किन लोगों की तरफ इशारा कर रहे थे? फ़ाइव स्टार एक्टिविस्ट्स से उनका मतलब क्या था?
सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ वकील वृंदा ग्रोवर से यही सवाल मैंने पूछा तो उन्होंने कहा कि मुश्किल यह है कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट नहीं किया है कि इन शब्दों से उनका मतलब क्या है, हम जो भी मतलब निकालेंगे वह केवल अटकलें होंगीं.
कार्यकर्ताओं पर निशाना

इमेज स्रोत, AP
वृंदा ग्रोवर आगे कहती हैं, "लेकिन वो हायर ज्यूडिशरी (उच्च न्यायपालिका) को संबोधित कर रहे थे. इसलिए उनका मतलब यह था कि उच्च न्यायपालिका जो फ़ैसले ले रही है क़ानून या संविधान के हवाले से नहीं, मगर किसी और कारण से यह फ़ैसले लिए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री की तरफ़ से यह कहना हैरानी और परेशानी की बात है."
वृंदा ग्रोवर ने कहा कि जब से यह सरकार आई है एक-दो बातें स्पष्ट हैं - जो कोई अधिकार के बारे में काम करते हैं, या पर्यावरण के क्षेत्र में काम करते हैं या जो लोग धर्म निरपेक्षता के बारे में बातें करते हैं, सरकार ने बार-बार ऐसे लोगों पर निशाना साधा है.
सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ वकील डॉक्टर सूरत सिंह कहते हैं कि प्रधानमंत्री का इशारा हर तरह के एक्टिविस्ट की ओर था.
वो कहते हैं, " फ़ाइव स्टार एक्टिविस्ट्स में वकील प्रशांत भूषण जैसे लोग हो गए. प्रधानमंत्री ही जानें वह इन शब्दों का इस्तेमाल क्यों करते हैं लेकिन उनका इशारा ऐसे ही कार्यकर्ताओं की तरफ़ था और उनका कहने का मतलब शायद यह था कि ऐसे लोगों से न्यायपालिका प्रभावित न हो कर फैसले करे ".
न्यायपालिका पर असर?

इमेज स्रोत, other
आम आदमी पार्टी के बाग़ी नेता प्रशांत भूषण ने मीडिया से बातें करते हुए प्रधानमंत्री के इन शब्दों की कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि उनके जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के कई मामले उठाए.
प्रशांत भूषण ने अदालत जाकर 2जी स्पेक्ट्रम और राडिया टेप जैसे घोटालों को सामने लाने में अहम भूमिका निभाई है.
कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने भी इस बयान पर आपत्ति दर्ज करते हुए ट्वीट किया कि क्या प्रधानमंत्री का इशारा सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड की तरफ़ था.
अदालत की अवमानना?

इमेज स्रोत, AFP
गुजरात पुलिस एक मामले में तीस्ता सीतलवाड को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता की गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी थी. शकील अहमद ने आगे कहा कि क्या इस सूरत में मोदी का ये बयान अदालत की अवमानना नही है.
लेकिन सूरत सिंह के अनुसार प्रधानमंत्री को राष्ट्रहित में बात करनी चाहिए थी.
वो कहते हैं, "वहां बड़े न्यायाधीशों और मुख्यमंत्रियों के सामने बड़े मुद्दों को लाना चाहिए था जैसे कि धर्मनिरपेक्षता का मुद्दा. हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है क्या इसकी रक्षा की जा रही है? प्रधानमंत्री को इस तरह के मुद्दे उनके सामने रखने चाहिए थे."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












