राष्ट्रपति ने भूमि अध्यादेश पर दस्तख़त किए

इमेज स्रोत, Other

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश एक बार फिर लागू हो जाएगा. भूमि अधिग्रहण से जुड़ा पहला अध्यादेश 4 अप्रैल को ख़त्म हो रहा है.

समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया ने ख़बर दी है कि राष्ट्रपति ने 31 मार्च को सरकार की ओर से भेजे गए अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर दिए.

अध्यादेश में नौ संशोधन

सरकार की ओर से पेश किया गया भूमि अधिग्रहण विधेयक विपक्ष के ज़बरदस्त विरोध की बीच बीते महीने लोकसभा में पारित कर दिया गया था. पर राज्यसभा ने इसे अब तक पारित नहीं किया है.

इसलिए यह ज़रूरी था कि पहले के अध्यादेश के ख़त्म होने से पहले नया अध्यादेश लागू हो जाए. सरकार को इस अध्यादेश के खत्म होने के पहले राज्यसभा से विधेयक पारित करवा लेना होगा.

नए अध्यादेश में नौ संशोधन जोड़े गए हैं. ये सभी संशोधन लोकसभा में पारित विधयक में भी शामिल किए गए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>