दो नाबालिगों के साथ कथित बलात्कार

इमेज स्रोत, Getty
- Author, अतुल चंद्रा
- पदनाम, लखनऊ से बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक बार फिर दो नाबालिग चचेरी बहनों के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है.
मई 2013 में दो चचेरी बहनों के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के बाद उनके शव पेड़ पर लटके पाए गए थे.
एक लड़की के पिता की रिपोर्ट के मुताबिक़, पिछले 31 मार्च को बदायूं के ज़रीफ़ नगर में दोनों लड़कियों के साथ पड़ोस के गाँव के पांच लड़कों ने पिस्तौल दिखा कर सामूहिक बलात्कार किया. लड़कियां उस समय शौच के लिए बाहर गई थीं.

इमेज स्रोत, AFP
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव के अनुसार, लड़कियों की उम्र 12 से 13 वर्ष के बीच है. वे शौच के लिए गई थीं, लेकिन जब वे वापस नहीं लौटीं तो घर वालों ने उन्हें ढूंढना शुरू कर दिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया, "लड़कियों के परिवार वाले ही एक अप्रैल की सुबह लड़कों को पकड़ कर लाए थे और रिपोर्ट लिखवाया कि पाँचों लड़कों ने बलात्कार किया,"
पुलिस ने पीड़ितों के बयान की वीडियोग्राफ़ी भी कराई है.
आरोपी गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Reuters
सौमित्र यादव के मुताबिक़, "एक लड़की ने कहा कि उसके साथ एक लड़के ने बलात्कार किया और दूसरी ने कहा कि दो लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. दोनों लड़कियों ने यही बयान डॉक्टर के सामने भी दिया है."
सौमित्र यादव के अनुसार, "लड़कियों की मेडिकल रिपोर्ट में उनके शरीर पर किसी तरह के घाव नहीं मिले. अभी पूरी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है."
जिन लोगों के नाम सामने आए हैं पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर उनके ख़िलाफ़ सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया है.
<bold>(</bold><bold>बीबीसी हिन्दी के</bold><bold>एंड्रॉएड ऐप</bold><bold>के लिए आप</bold><bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold><bold>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold><bold>और</bold><bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold><bold><italic>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>












