मंगल को मंगलयान मिशन के छह महीने

आज जिन ख़बरों पर नज़र रहेगी उनमें क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमाद की भारत यात्रा, अमरीकी राष्ट्रपति से अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ गनी की मुलाक़ात और एशियाई विकास बैंक की सालाना आउटलुक रिपोर्ट प्रमुख हैं.

भारत-क़तर संबंध

शेख तमीम बिन हमाद अल थानी

इमेज स्रोत, AFP

क़तर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी दो दिन की राजकीय यात्रा पर आज भारत पहुंच रहे हैं. अल थानी की ये पहली भारत यात्रा है.

मिशन मंगलयान

मंगलयान

इमेज स्रोत, ISRO

मंगल ग्रह की कक्षा में मंगलयान को चक्कर लगाते हुए छह माह पूरे हो रहे हैं. छह माह का समय कल यानी 24 मार्च को पूरा हो जाएगा. मंगलयान बीते साल 24 सितंबर को मंगल की कक्षा में पहुंचा था.

ओबामा-ग़नी मुलाक़ात

बराक ओबामा

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला से व्हाइट हाउस में मुलाक़ात करेंगे.

एडीबी आउटलुक रिपोर्ट

एशियाई विकास बैंक

इमेज स्रोत, AFP GETTY

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) फ़िलीपींस की राजधानी मनीला में वर्ष 2015 के लिए आज अपनी आउटलुक रिपोर्ट जारी करने वाला है.

इंडिया ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन

साइना नेहवाल

इमेज स्रोत, AP

इंडिया ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट दिल्ली में आज से शुरू हो रहा है. भारत की साइना नेहवाल और चीन के लिन डेन जैसे नामी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं.

एम आई टीवी

शाओमी

इमेज स्रोत, miindiaFB

मोबाइल फोन बनाने वाली चीन की कंपनी शाओमी आज अपना एम आई टीवी बाज़ार में उतार सकती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>