क्या होगा सलमान का?

आज जिन ख़बरों पर नज़र रहेगी उनमें पाकिस्तान दिवस परेड, ग़ज़ा में मानवाधिकार हनन पर रिपोर्ट, सलमान ख़ान मामले में सुनवाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब दौरा प्रमुख है.

सलमान ख़ान मामले में सुनवाई

सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, AFP

राजस्थान के जोधपुर में, अभिनेता सलमान ख़ान के ख़िलाफ़ आर्म्स एक्ट मामले में आज अगली सुनवाई होने वाली है.

सलमान पर आर्म्स एक्ट के तहत गैर लाइसेंसी हथियारों से 1998 में दो काले हिरणों के शिकार का आरोप है.

अगर आरोप साबित होता है तो सलमान को सात साल तक की सज़ा हो सकती है.

पाकिस्तान दिवस परेड

पाकिस्तान दिवस परेड की फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, AFP GETTY

पाकिस्तान दिवस के मौक़े पर राजधानी इस्लामाबाद में आज परेड का आयोजन किया जाएगा. परेड में सशस्त्र बलों के जवान हिस्सा लेंगे. ख़ास बात ये है कि इस परेड का आयोजन सात वर्ष के बाद हो रहा है.

ग़ज़ा और मानवाधिकार हनन

ग़ज़ा का फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, banksy.co.uk

ग़ज़ा में बीते साल हुए युद्ध में मानवाधिकारों के उल्लंघन के संबंध में संयुक्त राष्ट्र की जांच रिपोर्ट आज जिनेवा में पेश किए जाने की संभावना है.

सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा

रंजीत सिन्हा

इमेज स्रोत, CBI

सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा पर कोयला खदान आवंटन प्रक्रिया में कथित हस्तक्षेप और जांच प्रभावित करने के मामले में दिल्ली की एक अदालत में आज आगे की सुनवाई होगी. इस मामले में प्रशांत भूषण ने रंजीत सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मोदी का पंजाब दौरा

फ़ाइल फ़ोटो

इमेज स्रोत, AFP GETTY

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब का दौरा कर रहे हैं. वह नवांशहर ज़िले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां भी जाएंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>