पूरे देश में होती है नक़ल: बिहार सरकार

बिहार में नकल कराते लोग

इमेज स्रोत, DIPANKAR

बिहार में मंगलवार को शुरू हुई 10वीं की परीक्षा नक़ल के कारण चर्चा में है. इस मामले में छात्रों और अभिभावकों समेत क़रीब 950 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

इस मुद्दे पर बिहार के शिक्षा मंत्री पीके शाही से बात की बीबीसी संवाददाता विनीत खरे ने.

बिहार में दसवीं की परीक्षा में नक़ल की जो तस्वीरें दुनिया के सामने आई हैं क्या उससे बिहार की छवि ख़राब हुई है?

बिहार में कुल 1147 परीक्षा केंद्र थे. इनमें से मेरी जानकारी में तीन केंद्रों से जुड़ी ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं. ऐसे में यह कहना सही नहीं होगा कि सभी केंद्रों पर ऐसा हो रहा था. लेकिन ये ज़रूर है कि तीन केंद्रों पर भी ऐसा नहीं होना चाहिए था.

बिहार में नकल

इमेज स्रोत, BBC World Service

क्या आपको नहीं लगता कि इन तस्वीरों के दुनियाभर में जाने से बिहार से आने वाले छात्रों का नुक़सान हुआ है?

ये तो मैट्रिक की परीक्षा थी. हमारे देश में मेडिकल, इंजीनियरिंग, सिविल सर्विसेज में कदाचार की घटनाएँ होती रहती हैं, कुछ पकड़ी जाती हैं, कुछ नहीं पकड़ी जातीं.

आप लोग हमारी जितनी भी आलोचना करें लेकिन इस सामाजिक बीमारी का सामना करने के लिए सरकार के प्रयासों में समाज के सहयोग की आवश्यकता है. इस पर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों और विद्वानों को बहस करनी चाहिए.

नक़ल की बात छोड़ दीजिए, अगर सरकार शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सारी सुविधाएँ उपलब्ध करा दे लेकिन बच्चे के मन में शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा पैदा करने का काम उसके परिवार में न हो तो सरकार को किस हद तक सफलता मिलेगी.

इमेज स्रोत, bseidc.in

राजनीति की बात छोड़कर एक व्यक्ति के रूप में इन तस्वीरें को देखकर आपकी क्या प्रतिक्रिया थी? आपने भी कभी मैट्रिक की परीक्षा दी होगी...आप भी छात्र रहे होंगे?

मेरी आदत साफ़गोई से बात करने की है. जब मैं मैट्रिक की परीक्षा दे रहा था तो उस परीक्षा में भी नक़ल हो रही थी. उस साल ही नहीं, साल दर साल नक़ल होती है. केवल बिहार में ही नहीं देश के अन्य राज्यों में भी नक़ल होती है. न केवल बिहार के लिए बल्कि सभी राज्यों के लिए यह एक गंभीर चुनौती है.

आपने कभी नक़ल की थी?

मैंने नक़ल नहीं की थी. लॉ की परीक्षा में एक बार मुस्लिम लॉ में संपत्ति के बंटवारे को लेकर मुझे थोड़ा कन्फ़्यूजन हो रहा था तो मैंने बगल की सीट पर बैठे अपने मित्र से मदद माँगी थी कि मैं जो उत्तर लिख रहा हूँ वो सही है या नहीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>