मोदी के षडयंत्र के ख़िलाफ़ 14 दल: सोनिया

इमेज स्रोत, AP
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि 'समाज को बांटने वाले मोदी सरकार के षडयंत्र के ख़िलाफ़ 14 दल सड़क पर हैं.'
इससे पहले उनके नेतृत्व में विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक के ख़िलाफ़ संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च किया और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ज्ञापन सौंपा.
सोनिया गांधी ने बताया कि इस मार्च में 14 पार्टियां शामिल हुईं.
विपक्ष के मार्च पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस का एकमात्र उद्देश्य इस देश के विकास को रोकना है.
उन्होंने नए भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को कृषि क्षेत्र के पक्ष में बताया.
'पूरे देश में लड़ेंगे'
इस मौक़े पर जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के ख़िलाफ़ पूरे देश में लड़ाई लड़ेंगे.
भूमि अधिग्रहण विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है. इसे राज्यसभा में पारित होना बाक़ी है.
विपक्ष इस विधेयक को भारतीय किसानों के हितों के ख़िलाफ़ बता रहा है. वहीं नरेंद्र मोदी सरकार का कहना है कि इससे देश भर में जो अरबों डॉलर की परियोजनाएं रुकी पड़ी हैं, उन्हें शुरू किया जा सकेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












